25.1 C
New Delhi
Sunday, September 24, 2023

MP Board Result 2023: शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किए 5वीं-8वीं के नतीजे, देखिए लिस्ट

भोपाल, (वेब वार्ता)। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (MP Board Result 2023) ने 5वीं और 8वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। एमपी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार  ने भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार से आज परिणाम घोषित किए है। विद्यार्थी राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://rskmp.in/ पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं की परीक्षा में करीब 22 लाख 46 हजार छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 82.27% छात्रों ने 5वीं बोर्ड परीक्षा पास की है जबकि 76.09% छात्रों ने 8वीं बोर्ड परीक्षा पास की है।

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद विगत वर्ष मध्यप्रदेश की शासकीय शालाओं में कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी। उसके बाद इस शैक्षणिक-सत्र 2022-23 में प्रदेश की समस्त शासकीय, अशासकीय शालाओं और मदरसों के कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 87 हजार शासकीय शाला, 24 हजार अशासकीय शाला और 1 हजार से अधिक मदरसों के करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

मध्य प्रदेश में 5वीं के परीक्षा परिणाम में जिलों की स्थिति

5वीं की परीक्षा के रिजल्ट में नरसिंहपुर टाप पर रहा, इसके बाद क्रमश: डिंडौरी, अनूपपुर, आलीराजपुर, सीहोर, मंडला, छिंदवाड़ा, झाबुआ, मुरैना और बड़वानी टाप पर रहे।

मध्य प्रदेश में 8वीं के परीक्षा परिणाम में जिलों की स्थिति

8वीं की परीक्षा के रिजल्ट में डिंडौरी टाप पर रहा, इसके बाद क्रमश: डिंडौरी, आलीराजपुर, अनूपपुर, सीहोर, मंडला, छिंदवाड़ा, बड़वानी, दतिया और बुरहानपुर टाप पर रहे।

MP Board 8th 5th Result 2023 LIVE 4

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles