33.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

Ladli Behna Yojana MP: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को मंजूरी दी गई। इस दायरे में लगभग एक करोड़ महिलाएं आएंगी। 23 से 60वर्ष के बीच की विवाहित महिलाओं को सरकार एक हजार रुपये प्रति महीने पोषण भत्ता देगी। वहीं 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को मिलने वाली छह सौ रुपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन में राज्य सरकार चार सौ रुपये अतिरिक्त प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए, आज हमारी कैबिनेट ने बहुत ऐतिहासिक फैसला किया है। आज मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को अनुमोदित किया है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में किसी भी वर्ग किसी भी जाति से कि बहन हो उसे योजना का लाभ मिलेगा।

पात्रता- जिनकी उम्र 23 साल से ज्यादा की होगी उनके खाते में 1000 रुपये प्रतिमाह डाला जाएगा। 60 साल से ऊपर की उम्र के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है। लेकिन वह अभी 600 रुपये मिलती है। उसमें ये राशि जोड़कर उन्हें 1000 रुपये न्यूनतम करेंगे। 60 साल से ऊपर की बहनों को 1000 रुपये मिल जाएंगे।

5 मार्च से लेना शुरू होंगे आवेदन

सीएम शिवराज ने कहा, इस योजना के आवेदन हम 5 मार्च से लेना प्रारंभ करेंगे। 5 मार्च को हम इस योजना को लांच करेंगे लेकिन इसके बाद होली और रंग पंचमी के बाद 15 मार्च से आवेदन भरे जाएंगे। यह आवेदन बहुत सरल है। इसके लिए बहनों को कहीं नहीं जाना है। उनके गांव में ही आवेदन भरवाने के लिए टीम आएगी। फार्म भरवाने में सहायता के लिए भी हमारे प्रशासनिक कर्मचारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। मार्च-अप्रैल में यह आवेदन भरने का काम पूरा हो जाएगा।

आवेदन भरने के लिए होगी व्यवस्था

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, शहरों के वार्ड में भी, नगर पंचायतों में वार्ड छोटे हैं तो एक ही शिविर लगाएंगे आवेदन भरने के लिए। अगर महानगरों में वार्ड बड़े हैं तो वार्ड का विभाजन करके भी शिविर लगाए जाएंगे। सहजता और आसानी से बहने अपना आवेदन भर सकें इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। मुझे पूरा विश्वास है कि बहन इस पैसे का उपयोग परिवार को सशक्त करने में ही करेंगी, परिवार की बेहतरी के लिए करेंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles