18.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

दीपावली पर उमड़ी भीड़, आज से तीन दिन पुराने शहर के बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी

भोपाल, (वेब वार्ता)। दीपावली त्योहार पर शहर के विभिन्न बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। इस वजह से पुलिस ने पुराने शहर के सभी प्रमुख बाजारों में 10 से 12 नवंबर तक तीन दिन तक सवारी एवं लोडिंग आटो रिक्शा, चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि बाजारों के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कुछ बाजारों के आसपास मार्ग भी परिवर्तित रहेंगे।

पुराने शहर के मुख्य बाजारों के लिए व्यवस्था इस तरह रहेगी

  • बाजार क्षेत्र में यातायात का अत्याधिक दबाव होने पर कोई भी लोडिंग वाहन/आटो रिक्शा/चार-पहिया वाहन आंतरिक बाजार क्षेत्र (जनकपुरी, जुमेराती, छोटे भैया चौराहा, घोड़ा नक्कास चौराहा, हनुमानगंज, आजाद मार्केट) में प्रवेश नहीं कर सकेंगे ।
  • करोंद, डीआइजी बंगला, सिंधी कालोनी, शाहजहांनाबाद की ओर से आने वाले सभी चार पहिया वाहन आंतरिक बाजार क्षेत्र में प्रवेश नही कर सकेंगे। भोपाल टाकीज चौराहे से बाल विहार मैदान में पार्क किये जा सकेंगे, इससे आगे वाहन नहीं जा सकेंगे ।
  • भारत टाकीज की ओर से आने वाले सभी दो-पहिया वाहन सेन्ट्रल लायब्रेरी मैदान में पार्क किये जा सकेंगे ।:- संगम टाकीज की ओर से सब्जी मण्डी होकर बाजार आने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहन सब्जी मण्डी के खाली स्थान में पार्क किये जा सकेंगे।
  • लखेरापुरा, रंजन पेन कार्नर, इतवारा, मारवाड़ी रोड, इब्राहिमपुरा से किसी भी प्रकार के चार पहिया, तीन पहिया वाहन चौक बाजार की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन सरस्वती प्रशासन के पास मल्टीलेबल पार्किंग एवं सदर मंजिल के पास पार्क किए जा सकेंगे।
  • चौक बाजार में भीड़ होने की स्थिति में दो-पहिया वाहन भी परिवर्तित मार्ग से रवाना किये जावेंगे। ये वाहन सरस्वती प्रशासन के पास मल्टीलेबल पार्किंग एवं सदर मंजिल के पास स्थित पार्किंग कर सकेंगे।इन बाजारों में दो पहिया वाहनों पर भी रहेगी पाबंदी
  • 10 नम्बर मार्केट 10 से 12 नवंबर तक आवश्यकतानुसार आम जन की सुविधा हेतु 10 नंबर मार्केट की ओर जाने वाले मार्ग को वन-वे किया जाएगा । इसमें वाहन वंदे मातरम् चौराहा से 10 नंबर मार्केट की ओर प्रवेश कर 10 नंबर मार्केट तिराहा होते हुए नेशनल अस्पताल की ओर जा सकेंगे।
  • साढ़े दस नंबर स्टाप से वाहन 10 नंबर मार्केट तिराहा होते हुए नेशनल अस्पताल की ओर जा सकेंगे। नेशनल अस्पताल से 10 नंबर मार्केट तथा 10 नंबर मार्केट से वन्दे मातरम चौराहा की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • न्यू मार्केट न्यू मार्केट में टीटी नगर थाना चौराहा के पास स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में पर्याप्त पार्किंग स्थान है, जहां न्यू मार्केट आने वाले लोग अपने वाहन पार्क करेंगे ।
  • यातायात का अत्याधिक दबाव होने पर रंगमहल चौराहा से थाना चौराहा की ओर एवं टीटी क्रास तिराहे से थाना चौराहा की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • एमपी नगरएमपी नगर जोन-एक में स्थित मल्टी लेवल पार्किंग एवं अन्य पार्किंग में अपने वाहन पार्क किए जाएंगे।
  • बैरागढ़ बाजार बैरागढ़ में चंचल चौराहा के पास स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन पार्क किए जा सकेंगे।

पुलिस ने नागरिकों से अपील है कि निर्धारित स्थानों पर ही अपने वाहन पार्क करें, जिससे अन्य वाहन चालकों को सुविधाजनक यातायात प्रवाह प्राप्त हो सके। असुविधा से बचने के लिए सार्वजनिक यात्री वाहनों का उपयोग करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles