वेब वार्ता, भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बेतवा अपार्टमेंट के सामने स्थिति ताप्ती बिल्डिंग में आग लगने का ताजा मामला सामने आया है। ताप्ती बिल्डिंग में से धीरे-धीरे धुंए का गुब्बार उठ रहा है। जानकारी के अनुसार आग को लगे अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। बिल्डिंग के ऊपर वाले हिस्से से धुआं उठ रहा है और वहां पर किसी टेलीकॉम कंपनी का टॉवर साफ नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार अभी तक कोई जानमाल की हानि नहीं हुई हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड अलर्ट मोड पर आ गई है।