भोपाल, (वेब वार्ता)। भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के रास्ते मुंबई व चेन्नई जाने वाली ट्रेनें गुरुवार रात 11 बजे से शुक्रवार तड़के तक चार से नौ घंटे तक प्रभावित रही। मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस पांच घंटे तो भोपाल एक्सप्रेस 4.30 घंटे की देरी से भोपाल पहुंची। इस तरह 14 ट्रेनें तय समय से देरी से आईं जिसकी वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। यह स्थिति विशेष ट्रेन 04121 का पेंटो टूट गया था। घटना झांसी से बीना के बीच हुई थी। जिसके कारण ट्रैक पर रेल यातायात प्रभावित हुआ था। पेंटो किसी भी ट्रेन की छत पर स्थापित एक उपकरण होता है, जो ट्रेन के लिए ओएचई लाइन से संपर्क के द्वारा बिजली लेता है।
ये ट्रेनें देरी से पहुंची भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन
यह ट्रेने हुईं लेट
ट्रेन कितने घटे लेट (घंटो में)
12533 पुष्पक एक्सप्रेस पांच घंटे
12156 भोपाल एक्सप्रेस 4:30
04121 सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 9:28
22692 राजधानी एक्सप्रेस 6:31
12920 मालवा एक्सप्रेस 5:48
20806 आंध्र एक्सप्रेस 4:57
12715 सचखंड एक्सप्रेस 4:45
12626 केरला एक्सप्रेस 4:31
12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस 4:41
12628 कर्नाटका एक्सप्रेस 4:09
11058 अमृतसर एक्सप्रेस 3:46
22456 शिर्डी एक्सप्रेस 3:11
15029 पुणे वीकली एक्सप्रेस 2:59
22710 नांदेड़ वीकली एक्सप्रेस 2:44