भोपाल, (वेब वार्ता)। यादव समाज के द्वारा सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग को लेकर ग्वालियर से शुरू हुई जन जागृति यात्रा शनिवार को गुफा मंदिर लालघाटी पहुंची। इसके बाद मिलिट्री गेट शाहजहानाबाद में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मध्य प्रदेश भोपाल जिला अध्यक्ष दिनेश यादव,महासचिव धीरत यादव,आइटी सेल के प्रदेशाध्यक्ष प्रताप यादव सहित समाज के लोगों ने स्वागत किया। अब अपनी मांग के समर्थन में रविवार को यात्रा शहर भर में घूमेंगी। इसके बाद समाज के लोग राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।
यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश यादव और प्रताप यादव ने प्रदेश के सभी समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर निकाली जा रही जन जागृति यात्रा में अधिक संख्या में पहुंचकर सफल बनाएं। प्रताप यादव ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे गुफा मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर पुरानी विधानसभा के पास मोतीलाल विज्ञान महावि़द्यालय मैदान पर आकर संपन्न होगी। जिसमें सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर राष्ट्रपति नाम राज्यपाल मंगुभाई पटेल को ज्ञापन दिया जाएगा।
गुरुकुल आधुनिक शिक्षा केंद्र के बच्चो के साथ मनाया गया सेवा दिवस
सेवा संकल्प युवा संगठन के युवाओं द्वारा सेवा दिवस माध्यम वर्ग के बच्चों के साथ खुशियां बांटी। सदस्य ने अपना जन्मदिन न मानते हुए नारियलखेड़ा में चलने वाले निश्शुल्क गुरुकुल आधुनिक शिक्षा केंद्र के छात्र एवं एक छात्र का जन्मदिन मनाया। बच्चों को होली के पर्व को देखते हुए पिचकारी, शिक्षण सामग्री उपहार में देकर, स्वल्पाहार कराया गया। संगठन के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय ने बताया कि संगठन के किसी भी सदस्य का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में वृद्ध आश्रम, दृष्टिहीन छात्रों के बीच मनाया जाता है। संगठन के युवाओं का उद्देश्य यही है कि जो अपनो से दूर है उनकी खुशियों का हिस्सा बने कर उनका आशीर्वाद लेकर जन्मदिन मनाने युवा प्रेरित हों। जन्मदिन पर सेवा कर सेवा दिवस मनाएं। संगठन ने 110 से अधिक बच्चों को उपहार दिए। इस मौके पर प्रियंक जैन, यश जैन, संदीप कोतकर, सुमित मालवीय, अंकित शर्मा, लकी नेगी, दीपक साकरे सहित अन्य युवा शामिल हुए।