भोपाल, (वेब वार्ता)। नगर निगम भोपाल नीलबड़ स्थित कलखेड़ा में प्रदेश की पहली सुराज कालोनी बनाएगा। इसका काम शुरू हो गया है। यहां 25 एकड़ जमीन पर 60 करोड़ रुपये से 532 फ्लैट और 80 सिंग्लेक्स मकान बनाए जाएंगे। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। हितग्राहियों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर इन आवासों का आवंटन किया जाएगा।
बता दें कि मप्र सरकार ने बीते एक वर्ष में भूमाफिया से प्रदेश में 23 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई है। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आवासहीनों के लिए सुराज कालोनी बनाने की घोषणा की है। इसके तहत कलखेड़ा में प्रदेश की पहली सुराज कालोनी का काम शुरू हो गया है। यहां भूमाफिया इसरार खान, प्रताप राजवंश और श्याम सिरोनिया ने 40 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा था। इनके खिलाफ रातीबड़ थाने में विभिन्न धराओं में प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। हालांकि, पांच माह जेल में रहने के बाद आरोपियों को जमानत पर रिहा किया गया है। इस जमीन की कीमत 100 करोड़ रुपये है। यहां सुराज कालोनी बनाने में 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 18 महीने का समय लगेगा।
159 हितग्राहियों का चयन
भूमाफियाओं के साथ यहां आवासहीन गरीबों ने झुग्गियां बना ली थीं। जिला प्रशासन ने भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई कर जमीन पर बुलडोजर चला दिया। वहीं, गरीबों से जमीन खाली कराकर उनका सर्वे कराया है। जिन्हें इस आवासीय परियोजनाओं में एक बीएचके फ्लैट आवंटित किया जाएगा। बता दें कि यहां आवासीय परिसर बनाने के लिए मुख्यमंत्री बीते 18 दिसंबर 2022 को भूमिपूजन भी कर चुके हैं।
10 एकड़ में कटेंगे 298 प्लाट
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 15 एकड़ जमीन पर तीन मंजिला इमारतों में 532 फ्लैट और 80 स्वतंत्र सिंग्लेक्स मकान बनेंगे। इसके अलाव बची हुई 10 एकड़ जमीन में प्लाटिंग की जाएगी। यह दो श्रेणियों में होगी। इनमें 600 और 1500 स्क्वायर फीट के प्लाट काटे जाएंगे। हालांकि फ्लैट, मकान और प्लाट की कीमत कितनी होगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
नगर निगम भूमाफिया से मुक्त कराई 25 एकड़ जमीन पर कलखेड़ा में सुराज कालोनी बना रहा है। इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। जल्द ही इनकी कीमत तय करने के बाद आवंटन प्रकिया शुरू की जाएगी।
– केवीएस चौधरी कोलसानी, आयुक्त, भोपाल नगर निगम