23.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने नरेला विधानसभा में विकास कार्यों का किया सोशल आडिट

भोपाल, (वेब वार्ता)। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सोशल मीडिया पर मिली शिकायतों के बाद नरेला विधानसभा में सोशल आडिट की शुरुआत की है। इसमें संबंधित शिकायतकर्ता या सुझाव देने वाले और अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाता है। अधिकारियों के सामने ही शिकायत सुनी जाती है। साथ ही अफसरों से भी इसका जवाब भी मांगा जा रहा है। संबंधित शिकायतकर्ता के नाम, नंबर और समस्या के निदान की डेडलाइन भी लिखी जा रही है।इस दौरान रविवार को सड़क की गुणवत्ता कमजोर होने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई, साथ ही काम नहीं करने वाले अधिकारियों को घर बैठने की सलाह दे डाली।

बता दें कि चांदबड़ क्षेत्र में सोशल आडिट के दौरान लोगों ने गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण की शिकायत सोशल मीडिया पर की थी। मंत्री सारंग ने मौके पर नगर निगम के अधिकारियों को बुलाया और सवाल जवाब किया। यहां डामर बिछाने में लापरवाही की गई थी। मंत्री ने अफसरों से कहा कि या तो काम तरीके से करो या घर में बैठो। इसके करोंद क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की सड़क निर्माण में भारी लापरवाही मिलने पर फटकार लगाई। लोगों ने भी अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। गौतम नगर में नाली निर्माण में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर भी मंत्री और जनता का गुस्सा फूटा। अधिकारियों ने तत्काल सुधार का आश्वासन देकर सॉरी बोलते हुए कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा।

चांदबड़ में सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर जताई नाराजगी

नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 36 चांदबड़ में निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। यहां सारंग ने स्वयं इंच टैप के माध्यम से सड़क की नपाई की। जिसमें उन्होंने पाया कि सीसी सड़क की मोटाई 4 इंच के स्थान पर 3 इंच है। इस पर मंत्री सारंग ने उपस्थित अधिकारियों को निर्माण कार्य में सुधार करने हेतु निर्देशित किया।

श्री खेड़ापति हनुमान मिनी कारिडोर के विस्तार को लेकर अधिकारियों से की चर्चा

मंत्री सारंग ने वार्ड 76 के छोला दशहरा मैदान के समीप स्थित समस्त भोपालवासियों के आस्था के केंद्र श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार एवं मिनी कॉरिडोर निर्माण के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की। श्री खेड़ापति कॉरिडोर में हनुमान चालिसा की चौपाईयों का चित्रण भी किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने मंदिर के कायाकल्प के साथ ही मन्दिर के समीप मार्केट को भी व्यवस्थित रूप से विकसित किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त मंत्री सारंग ने छोला दशहरा मैदान के रिंग रोड निर्माण के प्लान को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस रिंग रोड के निर्माण से नागरिकों को आवागमन में सुगमता होगी।

नरेला विधानसभा में इन स्थानों पर हुआ सोशल आडिट

सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत उड़िया बस्ती में शिव पार्वती मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य, कृष्णा नगर में सीसी नाला निर्माण, चांदबड़ में सीसी नाली एवं सड़क निर्माण, गौतम नगर में सड़क निर्माण, कस्तूरबा नगर में पार्क निर्माण, करोंद चौराहा में स्मार्ट सड़क निर्माण सहित संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के 17 वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को तय समयावधि और गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles