भोपाल, (वेब वार्ता)। भेल गोविंदपुरा दशहरा मैदान पर कुशवाहा समाज का महाकुंभ शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रदेश भर से आ चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। कुशवाहा समाज के लोग मुख्यमंत्री चौहान की ओर से कुशवाहा कल्याण बोर्ड का गठन करने की सौगात देने पर उन्हें सम्मानित करेंगे। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाहा ने बताया कि कुशवाहा महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि हैं। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा मप्र के अध्यक्ष और महाकुंभ के आयोजक नारायण सिंह कुशवाह ने बताया कि महाकुंभ के आयोजन शुरू हो चुका है। बड़ी संख्या में समाज के लोग प्रदेश के अलग-अलग शहरों से आए हैं। सभी के लिए बैठक की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह समाज के नियुक्त प्रतिनिधि व्यवस्था संभालने में लगे हुए हैं।