16.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

Bhopal News: जहांगीराबाद क्षेत्र में एमपीईबी ने की ट्रांसफर उतारने की कार्यवाही

-वार्ड 42-43 के रेहवासियों ने एमपीइबी कार्यालय पहुंच किया विरोध प्रदर्शन

-अकबर खान-

भोपाल, (वेब वार्ता)। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी राजधानी में ज्यादा बिजली बिल बकाया वाले क्षेत्रों से ट्रांसफार्मर उतारने की कार्रवाई कर रही है। सोमवार को जहांगीराबाद के चमारपुर इलाके से ट्रांसफार्मर को लिफ्ट किया गया।

इस संबंध में बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर एरिया में करीब 70 फीसदी बिजली का बिल बकाया है। केवल 30 फीसदी लोग ही समय पर बिजली बिल भर रहे हैं। इसके अलावा सीधे तार डालकर बिजली चोरी भी की जा रही है। इस कारण ट्रांसफार्मर निकालने की कार्रवाई की है। लोग यदि बिजली बिल भर देंगे तो ट्रांसफार्मर वापस लगा दिया जाएगा। इसके पूर्व रविवार को भानपुर जोन में 2 ट्रांसफार्मरों को लिफ्ट किया गया था। इसके अलावा सुल्तानिया जोन में मजदूर नगर से एक ट्रांसफार्मर को लिफ्ट किया गया था।

सात लाख रुपये से ज्यादा है बकाया : बिजली कंपनी के एई सनी वर्गीस ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर पर करीब 7.45 लाख रूपये का बकाया है। लोगों को पूर्व में भी समय पर बिजली का बिल भरने को लेकर चेताया गया है, लेकिन उनके द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं कराया जा रहा है। इसके अलावा कई लोग बिजली चोरी भी कर रहे हैं, इस कारण ट्रांसफार्मर को लिफ्ट किया गया है। वहीं इसकी जानकारी जब क्षेत्रीय पार्षद अजीजउद्दीन को लगी तो उन्होंने बिजली कंपनी के इस निर्णय का विरोध जताते हुए धरना देने की बात कही है। अजीज के अनुसार बिजली कंपनी की इस कार्रवाई से उन लोगों को भी समस्या होगी, जो समय पर बिजली बिल भरते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles