भोपाल, 05 अक्टूबर (वेब वार्ता)। राजधानी के कटारा हिल्स इलाके में बाइक से आए दो शातिर बदमाशों ने एक महिला की कपड़े की दुकान पर पहुंचकर उसके कान के टाप्स उतरवा कर भाग निकले। महिला का कहना है कि दोनों ने जादू -टोना कर उसे सम्मोहित कर लिया और फिर उससे कान से टाप्स उतरवाए थे। कुछ देर बाद जब महिला को लुटने का एहसास हुआ तो वह दोनों की तलाश में भागी, लेकिन वह नहीं मिले। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
बाइक पर बैठकर आए थे बदमाश
कटारा हिल्स पुलिस के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कालोनी लहारपुर निवासी 53 वर्षीय ज्योति शर्मा पति प्रकाश नारायण शर्मा घर में कपड़े की दुकान चलाती है। बुधवार को वह रोज की तरह अपनी दुकान पर काम कर रही थी। उसी समय बाइक सवार दो लोग उनकी दुकान पर पहुंचे। एक की उम्र करीब 45 साल और दूसरा 60 के लगभग होगा। दोनों ने दुकान के अंदर पहुंचकर महिला ने ब्लाउज का कपड़ा मांगा और पांच सौ रुपये उसको दे दिए। महिला ने कपड़ा देकर उनको बाकी रुपये वापस कर दिए।
महिला का दावा- बदमाशों ने उसे सम्मोहित कर लूटा
महिला का कहना है कि उसके बाद उन दोनों ने रुपये रखकर मुंह से कुछ बोला और बाद में जाते समय महिला से उसके कान में पहने टाप्स उतारकर देने को कहा। महिला ने अपने कान के दोनों टाप्स उतारकर उनको दे दिए। टाप्स लेकर दोनों तेजी से बाहर निकले और बाइक पर बैठकर रफूचक्कर हो गए। बाद में महिला को एहसास हुआ कि उस पर जादू-टोना कर वह उसके टाप्स लेकर गए हैं।
बेटी के साथ खोजने निकली
इस पर उसने अपनी बेटी को आवाज लगाकर दुकान पर बुलाया और बेटी के स्कूटर से दोनों का पीछा किया। वह बरखेड़ा वह देखे गए। उसके बाद वह दोनों गायब हो गए। बाद में महिला ने थाने में जाकर आरोपितों की शिकायत की। महिला ने टाप्स की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।