भोपाल, (वेब वार्ता)। मोबाइल फोन और एसेसरीज बेचने के बहाने लोगों से मोबाइल लेकर कांच का टुकड़ा थमाकर गायब होने वाले दो बदमाशों को टीटी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले बताए गए हैं। वह वहां से स्कूटर से भोपाल पहुंचे थे। इस दौरान रास्ते में लोगों के साथ लूटपाट और मोबाइल ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हुए आए थे। पिछले रविवार को इसी प्रकार एक गिरोह के दो आरोपितो को गिरफ्तार किया गया था। वह दोनों भी उप्र के मेरठ के रहने वाले थे।
टीटी नगर पुलिस के मुताबिक मूलत: राहतगढ़ जिला सागर निवासी फारुख कुरैशी उर्फ अज्जू यहां भाजपा कार्यालय परिसर हबीबगंज में रहते हैं। सोमवार दोपहर को वह टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान में चल रहा मेला देखने जा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे फारुख स्मार्ट रोड अटल पथ पर पहुंचे, तभी स्कूटर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे। एक युवक कहने लगा कि उसे मोबाइल बेचना है। फारुख ने मोबाइल खरीदने से इन्कार किया तो कहने लगा कि पैसों की सख्त जरूरत है, इसलिए बेचना चाहता है। मोबाइल फोन कीमती होने के कारण फारुख 15 हजार रुपये में खरीदने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने पर्स से रुपये निकालकर हाथ में लिए तो युवक ने उन्हें काले रंग का कवर चढ़ा मोबाइल थमा दिया। मोबाइल की जांच करने के लिए फारुख उसका कवर खोलने लगे, तभी स्कूटर पर बैठे दूसरे युवक ने उनके हाथ से रुपये छीन लिए और वहां से भाग निकले।
हुलिए और फुटेज के आधार पर तलाश
फरियादी ने पुलिस को दोनों बदमाशों का हुलिया और स्कूटर पर लिखा उप्र का नंबर बताया था। उसके बाद पुलिस ने शहर के सभी थानों को अलर्ट करते हुए थाना मोबाइल, ड्यूटी पाइंट पर तैनात कर्मचारियों को तलाश में लगाया। बुधवार को पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट के 11 हजार 500 रुपये नकद, वारदात में प्रयुक्त स्कूटर, ठगा गया 15 हजार कीमत का मोबाइल फोन, कांच के टुकड़े भरे दर्जनों काले रंग के कवर समेत अन्य सामान जब्त किया गया है।
गाजियाबाद से भोपाल तक की वारदातें
पुलिस ने इस मामले में आरोपित इमरान चौधरी (32) और इन्तिजार चौधरी (32) को गिरफ्तार किया है। दोनों अली नगर कालोनी, बिलाल मस्जिद के पास, ग्राम पसोड़ा, थाना शाहिबाबाद, जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मथुरा, आगरा, ग्वालियर, दतिया, झांसी, ललितपुर और सागर में वारदातों को अंजाम देते हुए भोपाल पहुंचे थे। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।