33.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

Bhopal Crime News :हवलदार और बेटे को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर अड़ीबाजीपुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

भोपाल, (वेब वार्ता)। राजधानी के अशोकागार्डन में एक पुलिसकर्मी के साथ अड़ीबाजी का मामला सामने आया है।आरोपित पुलिसकर्मी और उसके बेटे को पुराने एक विवाद में दो माह से 10 लाख रुपये मांग कर अड़ीबाजी कर रहा था। जबकि वह पहले ही 40 हजार रुपये वसूल चुका था। बाद में पुलिस कर्मी के बेटो ने अपने पिता को पूरा मामला बताया और मामला पुलिस के पास पहुंचा उसके बाद आरोपित पर एफआइआर दर्ज हुई।

अशोकागार्डन थाने के एएसआइ दिलीप मेवाड़ा के मुताबिक सुभाष कालाेनी निवासी अशोक धाकड़ सातवीं वाहिनी में प्रधान आरक्षक है। उसके बेटे का पुरुषोत्तम रसोले के बेटे से विवाद हुआ था। दोनों नाबालिग हैं और 12 वीं कक्षा के छात्र हैं। विवाद में पुरुषोत्तम के बेटे के पैर पर बाइक गिर गई थी। उस समय उसे चोट लग गई थी। पुलिस में मामला नहीं पहुंचे, इसके लिए पुरुषोत्तम के बेटे ने 40 हजार रुपये लिए थे। उसके बाद से वह लगातार परेशान कर रहा था। उसके बाद मामला रफा- दफा कर दिया गया था। अब पुरुषोत्तम रसोले ने इस मामले में एक बार फिर अशोक धाकड़ पर दबाव बनाकर दस लाख रुपये मांग रहा था, वरना अशोक धाकड़ और उसके नाबालिग बेटे पर झूठी एफआइआर कराने की धमकी देकर अड़ीबाजी कर रहा था। इसकी शिकायत अशोक धाकड़ ने पुलिस में शिकायत की थी और मामले में एफआइआर दर्ज करा दी।पुलिस अबस मामले में जांच में जुट गई है।पुरूषोतम निजी काम करता है,लेकिन बेहद तेज दिमाग है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles