-अकबर खान-
भोपाल, 19 अक्टूबर (वेब वार्ता)। बैरागढ़ पुलिस ने होटल ओम पैलेस के कमरे में जुआ खेलने वाले मैनेजर सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर होटल से 51750 रुपये नकद, ताश व मोबाइल फोन बरामद किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जुआ-सट्टेबाजी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि होटल ओम पैलेस बैरागढ़ के कमरा नंबर 216 में जुआ संचालित किया जा रहा है।
सूचना मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ के निर्देशन में एक टीम गठित कर होटल में छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बैरागढ़ निवासी होटल मैनेजर सुमित जादे (31), पीयूष कृपलानी (30) हलालपुर लालघाटी, मनीष मखीजानी (35) बैरागढ़, संजय अदनानी (40) बेरासिया और नरेश कुमार देवानी (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 52 ताश के पत्ते, 06 इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल चार्जर और 51750 रुपये नकद बरामद किये है।
सराहनीय भूमिका : थाना प्रभारी बैरागढ डी.पी. सिंह, सउनि लवकुश पाण्डेय, सउनि शैलेंद्र सिह, आर. श्रवण कुमार, आर. अर्जुन वर्मा, आर. तरूण गौर, आर. अर्जुन सिह, आर. इमरान, की सराहनीय भूमिका रही।