-मुकेश शर्मा, 9617222262
ग्वालियर, 07 अक्टूबर (वेब वार्ता)। यूं तो जब जब जब कोई भी चुनाव आते हैं तो टिकिट की दौड़में बरसाती मेंढक की। तरह रंग बिरंगे नेता बिलों से बाहर निकल कर आते हैं और टिकिट की येसे मांग करते हैं कि बो बहुत बड़े समाज सेवी हों और पार्टी के लिए इन्होंने बड़े बड़े कार्य किए हों परंतु हकीकत इसके बिलकुल उलट होती है। परंतु आज हम बात कर रहे हैं भिंड जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्र गोहद की जहां की राजनीति बड़ी अजीबो गरीब है।
गोहद से वर्तमान विधायक कांग्रेस के मेवाराम जाटव हैं विधायक बनते ही श्री जाटव के रंग ढंग ही बदल गए उन्होंने आम आदमी से मिलना तो दूर फोन उठाना ही बंद करदिया इतना ही नहीं विधायक निधिसे यात्री प्रतीक्षालय, ग्राम पंचायतो में विधायकी की हनक में अवैध ठेकेदारी में घटिया निर्माण करना और हैंडपंप खनन में करोड़ों के घोटाले के आरोप हैं। मेवाराम की इन्ही हरकतों के चलते क्षेत्र और कांग्रेस आला कमान की नजर में उनके नंबर काफी कम होगये है। रही सही कसर मेवाराम के हालही में वायरल हुए अश्लील ऑडियो ने पूरी करदी(ऑडियो सुरक्षित)। येसे में कांग्रेस आला कमान बेहतर विकल्प की तलाश कर रहा है जो वरिष्ठ कांग्रेस नेता केशव देशाई के रूपमे मिलता दिखाई दे रहा है।
श्री देसाई का परिवार जन्मजात कांग्रेसी है, उनके पिता। श्री रामभरोसे देसाई एवं उनका परिवार की कांग्रेस पार्टी में अटूट निष्ठा रही है उनके पिता प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय लगे आपातकाल गिरफ्तार हुए और श्रीमती गांधी समर्थन में जेल गये। श्री देसाई वर्ष 1985 से आज दिनांक तक कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में तन मन धन से समर्पित हैं जो उनका प्लस पॉइंट है। श्री देसाई ने जिला युवक कांग्रेस भिण्ड में संगठन मंत्री के रूप में भी कार्य किया है इसके अलावा श्री देसाई वर्ष 1994-95 में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुये।
श्री देसाई ने 1995 में कॉमी एकता कांग्रेस में जिला महामंत्री के रूप में कार्य किया है। एक सवाल के ज़बाब में देसाई ने कहा कि में कांग्रेस का आजीवन सिपाही हूं टिकिट मांगना मेरा हक है बाकी पार्टी का आदेश। श्री देसाई ने आगे कहा कि मेंने वर्ष 2000 में लगभग 13500 मतों से गोहद क्षेत्र के जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 18 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुआ तथा 2003 में जिला सरकार में कृषि समिति के समापति रहा।
इसके अलावा देसाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद में पूर्व में उपाध्यक्ष तथा सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। वर्ष 2002 में श्री देसाई म.प्र. किसान कांग्रेस कमेटी का प्रदेश महामंत्री रहे। श्री देसाई की पत्नी श्रीमती दर्शनश्री वर्ष 2012 में कृषि उपज मण्डी समिति गोहद में सदस्य निर्वाचित हुई साथ ही वर्ष 2013 में श्री देसाई को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग, भोपाल के द्वारा जिलाध्यक्ष भिण्ड नियुक्त किया गया। वर्ष 2017 में श्री देसाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनु० विभाग द्वारा प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है।
देसाई की कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें वर्ष 2020 में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त किया। इसीकड़ी में श्री देसाई की पत्नी श्रीमती दर्शन सिंह को वर्ष 2022 में हुये पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक-18 एण्डोरी जिला भिण्ड चुना गया और बो वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य के रूपमें कार्यरत हैं।
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर श्री देसाई ने क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर 10-10 मजबूत बी. एल. ए. कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी करली है जो किसी दावेदार के पास नहीं है विधानसभा की सभी 86 ग्राम पंचायतों में से 65 ग्राम पंचायतो में श्री देसाई ने जिला पंचायत व मण्डी कमेटी निर्वाचन क्षेत्र में शामिल रही है, जहाँ से उन्होंने पूर्व में जीत प्राप्त की है। श्री देसाई की इसी मजबूत राजनैतिक पृष्ठ भूमि और मिलनसार व्यक्तित्व और क्षेत्र की जानता में मजबूत पकड़ को देखते हुए क्षेत्र की जानता ने कांग्रेस आला कमान के पास श्री देसाई का पक्ष मजबूती से रखा है। कांग्रेस आलाकमान जनता के सर्वे को देखकर टिकिट वितरण करता है तो केशव देसाई निश्चित विजय श्री दिलवाने में सफल होंगे।