28.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आप ने 10 उम्मीदवारों की जारी की पहली सूची

भोपाल, 08 सितंबर (अकबर खान)। आम आदमी पार्टी (आप) ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। आप पार्टी ने भोपाल के गोविंदपुरा और हुजूर सहित दस विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की घोषणा की है। भोपाल के हुजूर ने डॉ. रविकांत द्विवेदी को आप ने उम्मीदवार बनाया है। डॉ. द्विवेदी के घर व ठिकानों पर 2014 में लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा था। लोकायुक्त पुलिस द्विवेदी के खिलाफ अदालत में चालान भी प्रस्तुत कर चुकी है।

मुरैना से रमेश उपाध्याय, दिमनी से सुरेंद्र सिंह तोमर आप प्रत्याशी घोषित

आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा. संदीप पाठक, मप्र प्रभारी बीएस जून और मप्र अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने मप्र की 10 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं। इनमें मुरैना जिले की दो विधानसभा दिमनी व मुरैना विधानसभा के प्रत्याशी भी शामिल हैं। मुरैना विधानसभा से रमेश उपाध्याय को आप ने टिकट दिया है। रमेश उपाध्याय वर्तमान में नगर निगम के पार्षद हैं और कांग्रेस की परिषद में एमआइसी सदस्य भी हैं। वहीं दिमनी से सुरेंद्र सिंह तोमर को आप ने प्रत्याशी घोषित किया है। सुरेंद्र सिंह तोमर क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी हैं।

इन 10 सीटों पर मौजूदा विधायकों के नाम…

  • सेवढ़ा सीट पर मौजूदा विधायक कांग्रेस के घनश्याम सिंह हैं
  • गोविन्दपुरा सीट से बीजेपी की कृष्णा गौर विधायक हैं
  • हुजूर सीट से बीजेपी के रामेश्वर शर्मा विधायक हैं
  • दिमनी सीट से कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर विधायक हैं
  • मुरैना से कांग्रेस के राकेश मावई विधायक हैं
  • पेटलावद सीट से कांग्रेस के वालसिंह मैड़ा विधायक हैं
  • सिरमौर से बीजेपी के दिव्यराज सिंह विधायक हैं
  • सिरोंज सीट से बीजेपी के उमाकांत शर्मा विधायक हैं
  • चुरहट से बीजेपी के शरदेंदु तिवारी विधायक हैं
  • महाराजपुर से कांग्रेस के नीरिज विनोद दीक्षित विधायक हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles