विदिशा, 11 सितंबर (वेब वार्ता)। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब का व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिविल लाइन टी.आई शहबाज खान ने दुर्गा नगर चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान सवारी ऑटो से 12 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम मनीष पिता हरिनारायण भावसार बताया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया है। पूछताछ पर पकड़े गए आरोपी द्वारा पूर्व शराब तस्कर पप्पन सिंधी के लिए काम करना बताया पप्पन सिंधी की तलाश जारी है।