खिरकिया
Khirkiya News : जनपद पंचायत विकासखंड खिरकिया में सरपंच संघ के अध्यक्ष के लिए बैठक नगर के स्थानीय राजपूत छात्रावास में आयोजित की गई। जहां पर सभी ग्रामों के सरपंचों ने सर्वसम्मति से गोकुल पटेल ग्राम बोंडग़ांव को सरपंच संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया। वही कुमारी रीना मावस्कर ग्राम निमसराय को ग्राम पंचायत सरपंचों द्वारा सह सहमति से सरपंच संघ के सचिव हेतु नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर नवनियुक्त सरपंच संघ के अध्यक्ष गोकुल पटेल के द्वारा कहा गया कि आज सभी के सहयोग एवं सर्वसम्मति से मुझे सरपंच संघ का अध्यक्ष बनाया गया है, मैं आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगा। आप सभी के सहयोग से आपके साथ साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर एक की आवाज को आगे तक ले जाने का कार्य करूंगा और सभी ग्रामों ओर ग्रामवासियों की खुशहाली के लिए आपके साथ रहकर कार्य करता रहूंगा।
इस दौरान समस्त ग्राम पंचायतों से सरपंचद्वय जिसमे चारूवा माखनलाल, डेडगाँव सविता पुनासे, पहेटकलां राहुल गुर्जर, सक्तापुर कल्पना गुर्जर, सारसुद सुषमा दुवे, बारंगी अनिल कश्यप, गबारंगा गोकुल सिंह पटेल, गोपालपुरा मंजू बाई, चौकड़ी अशोक पचेस्वर, बम्हान्गाँव हीरालाल, लोलान्गारा कान्ति बाई, खेड़ीमाल गणेश, कालकुंड आरती, लोनी सुशीला, चिकलपाट झालो बाई, खामलाय ममता, मोरगडी मिश्रीलाल, निमसराय रीना मावस्कर, पिपलिया भारत पूजा राजपूत, जयमलपूरा जयनारायण, संगवा दशरथ सिंह पटेल, कडोला सतनारायण पटेल, सावली सुन्दर बाई,पाहनपाट धापू बाई, मकडाई प्रमिला, पडवा सागर बाई, सावल खेडा कंचन, कालधड ओमप्रकाश राजपूत, कलियाखेडी कमला बाई,सारंगपुर ज्योति राजपूत, पोखारनी महिपाल पटेल, विचपुरी मॉल रामजीवन देवड़ा, बाबडिया राहुल, नहाली कलां रामजीवन, जामुखो पितालाल काजले,पटालदा गुलाब काजले, जामनिया खुरद शारदा बाई एवं टेमला बाड़ी माल माधुरी यादव सहित समस्त ग्राम पंचायतों से सरपंच उपस्थित हुए।
भाजपा ने भी बनाया सरपंच संघ अध्यक्ष
वही भाजपा नेताओं ने भी सोमवार को 35 से ज्यादा सरपंच होने का दावा करते हुए दीपगांव के सरपंच रवि मीणा को अध्यक्ष तो अर्जुन काजले जटपुरा को उपाध्यक्ष वहीँ मांदला के सरपंच विनय मांझी को सचिव बनाने की घोषणा कर प्रेस नोट जारी किया मंडल अध्यक्ष संतोष कलम का कहना है कि उनके साथ लगभग 35 सरपंचों का समर्थन है
वही कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सोलंकी ने 40 सरपंचों के सील साइन कर समर्थन देने वाले रजिस्टर की फोटो शेयर की।
इनका कहना
मेरे पास दो ज्ञापन आए हैं जिसमे सरपंच संघ के अध्यक्ष बनाने का दावा किया गया है ।
महेश कुमार बह्मना, एसडीएम खिरकिया