36.1 C
New Delhi
Monday, June 5, 2023

मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही ,1100 किलो मिलावटी कुकिंग ऑयल जब्त

ग्वालियर
मिलावटखोरों के खिलाफ जारी कार्यवाही में ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने एक इंडस्ट्री पर छापामार कार्यवाही करते हुए 1100 किलो मिलावटी कुकिंग ऑयल जब्त (Adulterated Cooking Oil Seized) किया है। बरामद किये गए मिलावटी खाद्य तेल की कीमत 91,000/- रुपये बताई गई है। खाद्य विभाग ने मिलावटी तेल के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

 

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी (Gwalior SP Amit Sanghi)को मुखबिर से सूचना मिली कि जनकगंज थाना क्षेत्र में ढोली बुआ का पुल स्थित राजेश्वरी एग्रोइंडस्ट्रीज ग्वालियर नामक फर्म में रिफायंड, डालडा तथा तेल मिक्स करके कुकिंग ऑयल तैयार किया जा रहा है।  ये कुकिंग ऑयल ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा जा रहा है।

सूचना मिलने के बाद एसपी ने पुलिस अधीक्षक ने एडिशनल एसपी (पूर्व/अपराध) ग्वालियर राजेश डण्डोतिया को खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर क्राइम ब्रांच व खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिए।

एडिशनल एसपी ने क्राइम ब्रांच (Gwalior Crime Branch Police) और खाद्य विभाग (Gwalior Food Department) की संयुक्त टीम बनाकर राजेश्वरी एग्रोइंडस्ट्रीज पर छापा मार कार्यवाही के भेजा। पुलिस जब इंडस्ट्री में पहुंची तब वहां रिफायंड एंव डालडा तथा तेल मिक्स करके कुकिंग मीडियम ब्रांड तैयार मिला। पूछने पर बताया गया ये कुकिंग ऑयल ग्रामीण क्षेत्रों में भेज जाना है।

क्राइम ब्रांच पुलिस और खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम को मिलावटी तेल के कुल 25 कार्टून मौके पर मिले जिनकी अनुमानित कीमत 91000/- रुपये आंकी गयी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन टीम द्वारा मौके पर मिले मिलावटी खाद्य तेल के सेम्पल लेकर उन्हे जांच के लिए भेज दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles