वेबवार्ता: कुशीनगर 31 अगस्त ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि दिनांक 30.08.2022 को एक दिवसीय रोजगार मेला व अप्रेन्टिसषिप मेला का आयोजन राजकीय आई0टी0आई0 पडरौना के परिसर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है।
जिसमें सिडेक इण्डिया प्रा0लि0, सुर्ति हर्ष मैनपावर सप्लाई, हिमालाया मैन पावर सर्विसेज कम्पनी ने प्रतिभाग किया! जिसमें 125 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराकर उक्त नियोक्ता कम्पनीयों में साक्षात्कार हेतु प्रतिभाग किये है। साक्षात्कार के माध्यम से 57 अभ्यर्थीयों का अप्रेन्टिसषिप एवं रोजगार हेतु चयन किया गया।
इस रोजगार मेले में आईटीआई पडरौना के प्रधानाचार्य सावरवाल, नथुनी प्रसाद प्रजापति कार्यदेशक नौरगिंया, वीरेन्द्र कुमार प्रभारी अप्रेन्टिस, बी0एन0 गुप्ता अनुदेषक, अनिल कुमार वर्मा अनुदेषक, अभिषेक सिंह अनुदेषक, संजय द्विवेदी अनुदेषक, जितेन्द्र कुमार जायसवाल वरिष्ठ सहायक सेवायोजन विभाग, प्रदीप मिश्रा जिला प्रबन्धक, मेराज अहमद, विवेक ठाकुर, आपरेटर, पारसनाथ अनुदेशक पडरौना व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पडरौना के समस्त अधिकारीगण/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।