वेबवार्ता: कुशीनगर 3 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar News) में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक की विषय वस्तु पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi), ईकेवाईसी, राशन कार्ड सत्यापन, उचित दर की रिक्त दुकानों का प्रस्ताव आदि रहे।
जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक आशीष कुमार व सभी उपस्थित उपजिलाधिकारीगण को निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) का सत्यापन पूर्ण करावे। इसके तहत कृषकों का सत्यापन पूर्ण करावे। इस संदर्भ में कृषकों के डाटा को सही करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उपलब्ध आंकड़ों का तहसील स्तर पर समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि ऐसे कृषक जिनका ईकेवाईसी नहीं हुआ है उनका तहसील वार आंकड़ा उपलब्ध कराया जाए।
डीएम ने उपजिलाधिकारीगणों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी संबंधित तहसीलों में लेखपाल के कार्यों की मॉनिटरिंग करें तथा लेखपाल द्वारा भ्रामक आंकड़े या गलत आंकड़े उपलब्ध कराए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार से राशन कार्ड के सत्यापन की प्रगति जानी गयी तथा राशन वितरण की अद्यतन स्थिति के बारे में भी जिलाधिकारी महोदय ने रिपोर्ट लिया। उचित दर की रिक्त दुकानों को यथाशीघ्र प्रस्ताव देकर भरे जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपरोक्त कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता में लेते हुए निस्तारित किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) देवी दयाल वर्मा, जनपद के समस्त उपजिलाधिकारीगण, जिला पूर्ति अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा वेद प्रकाश यादव, बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी, आदि मौजूद रहे।