वेबवार्ता: कुशीनगर 29 अगस्त! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला श्रम अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 29,30, तथा 31 अगस्त को जिले के कामन सर्विस सेंटर पर असंगठित कामगारों व अंतर्राज्यीय प्रवासी कर्मकारो के लिए विशेष पंजीयन कैम्प का आयोजन किया गया है! इससे संबंधित कामगार अपना पंजीयन करा सकते हैं!
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आदेश के तहत ये कैम्प का आयोजन किया जा रहा है! जिसमें अपर मुख्य सचिव लखनऊ सुरेश चन्द्रा के पत्र के परिपालन में उक्त कैम्प का कामन सर्विस सेंटर पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है! ताकि जो वंचित असंगठित कामगारों व अंतर्राज्यीय प्रवासी कर्मकारो का पंजीयन ई- श्रम पोर्टल पर हो सके! और उनका हक मिल सके!
उन्होंने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिनांक 21-7-22 को आदेश केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार को दिया था! जिसके निर्देश के क्रम में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा आदेश के अनुपालन में विशेष कैम्प ई-पोर्टल पर लगाया गया है!