वेबवार्ता: कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जिले में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी।
थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा चेकिग के दौरान बरवाकला नहर के सा से एक पिकप वाहन UP-57 AT-8276 से ले जायी जा रही एक गोवंश (गाय) व एक अवैध चाकू के साथ दो अभियुक्तों जलालुद्दीन शाह पुत्र शफीऊद्दीन शाह साकिन सीधावे थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, तथा रविन्द्र सिह पुत्र प्रेमलाल सिह साकिन सीधावे थाना रामकोला थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर .मु0अ0सं0 294/22 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व मु0अ0सं0 295/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया !
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तुर्कपट्टी , उ0नि0 श्रवण कुमार यादव , उ0नि0 आकाश गिरि सहित पांच पुलिस कर्मी शामिल रहे !