New Delhi: Kapil Mishra attacked Zafarul Islam on Delhi Riots Report: दिल्ली में इस साल फरवरी महीने में नागरिकता कानून के विरोध में हुए दंगों को लेकर अल्पसंख्यक आयोग ने जो रिपोर्ट प्रस्तुत की है, उसको लेकर दिल्ली की सियासत गरम होने लगी है। रिपोर्ट को एक समुदाय के खिलाफ बताया जा रहा है।
शनिवार को बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने रिपोर्ट (Kapil Mishra attacked Zafarul Islam on Delhi Riots Report) के मद्देनजर दिल्ली के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम पर सीधा हमला बोला। उधर, कपिल मिश्रा ने ट्वीट क बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा गरम हो गई है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जफरुल इस्लाम की दिल्ली दंगा रिपोर्ट 9/11 की बिन लादेन मेकिंग रिपोर्ट की तरह है। उन्होंने खुले तौर पर शाहीन बाग के हिंदू विरोधी अभियान का समर्थन किया है। इससे साफ है कि वह जाकिर नाइक का समर्थन करते हैं और ताहिर, खालिद, सफ़ुरा के साथ मंच साझा कर रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि दिल्ली दंगा रिपोर्ट जफरुल इस्लाम की नहीं केजरुल इस्लाम की रिपोर्ट है।
Zafrul Islam Delhi Riot Report is Like Bin Laden Making Report On 9/11
He openly supported Anti Hindu communal hateful campaign of Shaheen Bagh, Declared support for Zakir Naik, Shared stage with Tahir, Khalid, Safoora #ZafarIslamKiJhootiReport https://t.co/FvFxEaXEol
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 25, 2020
मिश्रा ने कहा जफरुल इस्लाम की जेहादी रिपोर्ट में अंकित शर्मा और कांस्टेबल रतनलाल के परिवार की जगह, आतंकी ताहिर हुसैन के वकील का बयान डाल कर ताहिर हुसैन को बेकसूर बताया गया हैं।
कपिल मिश्रा जफरुल इस्लाम के खिलाफ ट्वीटर पर #ZafarIslamKiJhootiReport मुहिम चला रहे हैं। उनके ट्वीट के कुछ देर बाद ही फेसबुक पर जफरुल इस्लाम ट्रेंड करने लगा। एक कपिल समर्थक शख्स ने लिखा कि जफरुल इस्लाम पर देशद्रोह का केस दर्ज हैं। जफरुल सलाम खुद शाहीन बाग में बिरयानी बांट रहा था, जाकिर नाइक जैसे आतंकियों को महान बताने वाला जफरुल नाइक दिल्ली दंगो पर झूठ फैला रहा हैं, जफरुल नाइक प्रतीक हैं कि दुश्मन देश के अंदर ही बैठे हैं। ऐसे ही कई लोगों ने कपिल मिश्रा के ट्वीट का रिप्लाई किया।