वेबवार्ता: कुशीनगर 24 अगस्त ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देवरिया जिले से स्थानांतरित होकर आयीं आईएएस सुश्री गुंजन द्विवेदी ने आज दिनाँक 24 अगस्त 2022 दिन बुधवार को नवागत सीडीओ कुशीनगर पद का कार्यभार ग्रहण किया।
सुश्री गुंजन द्विवेदी पूर्व में देवरिया जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर कार्यरत थी। स्थानांतरण के बाद उन्होंने कुशीनगर जनपद में नवागत मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालते ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों से मिलकर जिले के बारे में जानकारी ली।
गौरतलब है कि योगी सरकार ने मंगलवार को देर रात 13 IAS अफसरों के तबादले किए गए थे। आगरा वीसी अजय द्विवेदी हटाए गए हैं। रचित गौड़ आगरा प्राधिकरण के नए वीसी बनाए गए हैं। 2019 बैच के IAS अफसरों को नई तैनाती मिली। 2019 बैच के IAS अब CDO लेवल पर तैनात किए गए।