28.1 C
New Delhi
Monday, June 5, 2023

Gujarat Election: AAP के मिशन गुजरात के लिए सिसोदिया की यात्रा, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

वेबवार्ता: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस साल के आखिर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) के लिए तैयारी तेज कर दी है।

पिछले कुछ समय से केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनकी पार्टी के नेता लगातार गुजरात (Gujarat Election) का दौरा कर रहे हैं। केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात के लिए भी कई गारंटियों का ऐलान किया है।

‘AAP’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल 12 और 13 सितंबर को एक बार फिर दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। दो दिवसीय यात्रा के लिए विस्तृत कार्यक्रम 11 सितंबर को जारी किया जाएगा। इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है और ‘आप’ 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले ही 29 उम्मीदवारों की तीन सूचियां जारी कर चुकी है।

अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा, ”गुजरात बदलाव मांग रहा है। जल्द ही मनीष सिसोदिया जी गुजरात में निकालेंगे यात्रा- “बस, अब परिवर्तन चाहिए।”

केजरीवाल ने कहा है कि प्रदेश की जनता अब तक की सरकारों से तंग आ चुकी और अब बदलाव के मूड में है तथा यदि आम आदमी पार्टी को लोगों ने मौका दिया तो देश की तकदीर और तस्वीर बदल दी जाएगी।

केजरीवाल ने पिछली बार 2 और 3 सितंबर को राज्य का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने 2 लाख रुपये तक की कृषि ऋण माफी, किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति और उपज की खरीद के लिए एक एमएसपी तंत्र बनाने जैसे वादे किए थे। वहीं, अन्य वादों में उन्होंने पहले के दौरों में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 3,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख सरकारी नौकरी आदि शामिल हैं।

बता दें कि, इस साल दिसंबर में होने वाले चुनाव के लिए अब तक किसी अन्य पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। गुजरात में इस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles