New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली दं’गों से जुड़े धन शोधन (Money laundering) के मामले में आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन (tahir hussain) के ठिकानों सहित कई स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, नोएडा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कम से कम 6 स्थानों पर छापेमारी की गई।
उन्होंने बताया कि छापेमारी का लक्ष्य मामले में सबूत इकट्ठे करना था। ईडी ने मार्च में आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद हुसैन (tahir hussain), इस्लामवादी समूह पीएफआई और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दिल्ली में हाल ही में हुए दंगों के सिलसिले में धन शोधन और कथित वित्त्पोषण का मामला दर्ज किया था।
अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और इसके प्रावधानों के तहत ही छापेमारी की गई। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ भी यही आरोप है और उसके खिलाफ अलग से पीएमएलए जांच चल रही है।
क्या है मामला
नागरिकता कानून के समर्थक और विरोध के मद्देनजर बीती 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, घोंडा, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार इलाकों में सांप्रदायिक दं’गे भड़क गए थे। इस हिं’सा में करीब 53 लोगों की मौ’त हो गई थी और 250 से अधिक लोग घायल हो गए थे।