Webvarta Desk: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद मुंबई अन्य जगहों पर ड्रग्स के काले (Drugs Case) धंधे पर लगाम लगाने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार कार्रवाई कर रहा है।
इस बीच NCB ने सोमवार को ड्रग्स केस (Drugs Case) में संलिप्तता के शक में मुंबई की मशहूर मुच्छड़ पानवाला (Muchhad Paanwala) दुकान के मालिक रामशंकर तिवारी को देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
NCB ने मुच्छड़ पानवाले की तरफ से रामशंकर तिवारी को समन भेजा था, जिसके बाद तिवारी सोमवार सुबह 10 बजे एनसीबी (NCB) दफ्तर पहुंचे, जहां लंबी पूछताछ के बाद एजेंसी ने देर रात उन्हें अरेस्ट किया। मुच्छड़ पानवाले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर बड़े ड्रग सप्लायर से पूछताछ में निकल कर सामने आया था। मुच्छड़ पानवाले की केंप्स कॉर्नर (kemps Corner) की दुकान से बड़ी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुई थी।
रामशंकर तिवारी मुच्छड पानवाला के नाम से जाने जाते हैं। हाय प्रोफाईल बिजनेसमैन और कई सेलिब्रिटी उनके ग्राहक हैं। एनसीबी ने दो दिन पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला (Rahila Furniturewala), उनकी बहन सहित 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।