दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में बवाल, राघव चड्ढा का आरोप- BJP नेताओं ने किया जानलेवा हमला
Webvarta Desk: Raghav Chaddha DJB office Vandalized: दिल्ली में पानी को लेकर BJP और आम आदमी पार्टी (AAP) की लड़ाई गुरुवार को जल बोर्ड के दफ्तर तक पहुंच गई। दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता (Adhesh Gupta) की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर प्रदर्शन को इकट्ठा हुए थे।
DJB चेयरमैन और राजिंदर नगर विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने आरोप लगाया है कि भाजपा के लोगों ने उनके दफ्तर पर जानलेवा हमला किया।
उन्होंने (Raghav Chaddha) कुछ तस्वीरें और एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें क्षतिग्रस्त इमारत दिख रही है। उपद्रवियों ने दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय (DJB office Vandalized) में कई स्थानों पर शीशे की खिड़कियां और दरवाजे तोड़ डाले, इस दौरान कई व्यक्तियों को चोटें भी आईं। हिंसा फैला रहे इन लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड में शीशे की खिड़कियों के अलावा फर्नीचर को भी तहस-नहस करने की कोशिश की।
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा, “गुरुवार सुबह से दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अगुवाई में प्रदर्शन किया। दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के करीब बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दरवाजे तोड़कर जल बोर्ड के मुख्यालय पर हमला किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए।”
राघव चड्ढा ने बताया कि, “बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके ऑफिस को भी भारी क्षति पहुंचाई है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक इस प्रकार से सरकारी कार्यालय में घुसकर हमला करना बेहद निंदनीय है और जल बोर्ड इस मामले में आगे की सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा।”
BJP goons have attacked the @DelhiJalBoard headquarters. My entire office has been vandalized. Staff has been threatened. pic.twitter.com/iEwhaGBYRB
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 24, 2020
AAP MLA and @DelhiJalBoard Vice Chairman @raghav_chadha's office vandalized by BJP workers. The mob was led by Delhi BJP Chief @adeshguptabjp pic.twitter.com/YT5tKWrAe9
— AAP (@AamAadmiParty) December 24, 2020
विधायक पर हमले से आगबबूला हुए AAP नेता
पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी खून-खराबे पर उतर आई है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए ट्वीट किया, “देश की राजधानी में ये कैसी गुंडागर्दी है। पहले अरविंद केजरीवाल के घर तोड़-फोड़ फिर मनीष सिसोदिया के परिवार पर अटैक और अब राघव चड्ढा के ऑफिस पर जानलेवा हमला। अमित शाह जी चुनाव की हार अभी तक भुला नहीं पा रहे, आप लोग खून-खराबे पर उतर आए।”
वहीं डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘BJP वाले अब खुलेआम गुंडागर्दी करते घरों और दफ़्तरों में घुस रहे हैं और पुलिस बाक़ायदा संरक्षण में लाकर उनसे हमला करवाती है। गुंडागर्दी का दूसरा नाम बीजेपी है।’
देश की राजधानी में ये कैसी गुण्डागर्दी है? पहले @ArvindKejriwal के घर तोड़ फोड़ फिर @msisodia के परिवार पर अटैक और अब @raghav_chadha के ऑफ़िस पर जानलेवा हमला @AmitShah जी चुनाव की हार अभी तक नही भूला पा रहे आप लोग खून-ख़राबे पर उतर आये। https://t.co/sqwme7mFJ5
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 24, 2020
BJP वाले अब खुलेआम गुंडागर्दी करते घरों और दफ़्तरों में घुस जा रहे हैं और पुलिस बाक़ायदा संरक्षण में लाकर उनसे हमला करवाती है.
गुंडागर्दी का दूसरा नाम बीजेपी . https://t.co/qS8AmoCwdB— Manish Sisodia (@msisodia) December 24, 2020
दिल्ली पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
दिल्ली में ‘जल संकट’ को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर जमा हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता उनके साथ थे। टैंकर सप्लाई की व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन में लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी भी शामिल थे। गुप्ता समेत भाजपा कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर देश बंधु गुप्ता रोड़ थाने ले गई।
पिछले 24 दिनों से दिल्लीवासी पानी के लिए तरस रहे हैं, इस कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली की जनता के हित में @BJP4Delhi का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
केजरीवाल की हिटलरवादी नीतियों के सामने हम कभी नहीं झुकेंगे। https://t.co/LsvmhtlFdQ
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) December 24, 2020