15.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

Delhi Liquor Case: मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर में क्या? गाजियाबाद PNB ब्रांच पहुंची CBI टीम

वेबवार्ता: दिल्ली की नई शराब नीति में गड़बड़ी (Delhi Liquor Case) को लेकर सीबीआई की जांच तेज हो गई है। सीबीआई की टीम मंगलवार गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंची है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और उनकी पत्नी भी बैंक में मौजूद हैं। मनीष सिसोदिया जब दिल्ली के डिप्टी सीएम नहीं थे उस वक्त वो गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में ही रहते थे। मनीष सिसोदिया का बैंक लॉकर इस बैंक में है जहां सीबीआई (Delhi Liquor Case) की टीम पहुंची है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सोमवार दावा किया था कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारी मंगलवार को उनका बैंक लॉकर देखने आएंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उन 15 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली आबकारी नीति के हुई कथित गड़बड़ी के सिलसिले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में नामजद किया गया है।

सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापे मारे थे। सिसोदिया का कहना है कि उन्हें एक झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आगे बढ़ने से रोका जा सके, जो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं।

वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर हमला बोला है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल और सिसोदिया को भ्रष्टाचार का ट्विन टावर कहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles