28.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

एक लाख के गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

 

एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सिलतरा स्थित इंडियन आॅइल पेट्रोल पंप के पास टायर दुकान के सामने सर्विस रोड में 3 व्यक्ति खड़े है जो अपने बैग में गांजा रखें हुए है तथा कहीं जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा चौकी सिलतरा/थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर दबिश दिया और मुखबीर द्वारा बताये हुलियों के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राहुल उर्फ आशीष द्विवेदी पिता रमेश प्रसाद द्विवेदी उम्र 26 साल निवासी ग्राम चचई थाना सेमरिया जिला रींवा मध्य प्रदेश हाल पता इंडियन आयल पेट्रोल पंप सिलतरा थाना धरसींवा, अमन शुक्ला पिता शेष नारायण शुक्ला उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बरगढ़ थाना बरगढ़ जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश हाल पता विंध्यवासिनी मंदिर के पास कैलाश नगर बीरगांव तथा विनीत द्विवेदी पिता राम सलोनी द्विवेदी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पटेरा थाना अतरैला जिला रींवा मध्य प्रदेश हाल पता डीएम टावर के पीछे कैलाश नगर बीरगांव का रहने वाला बताया।

टीम के सदस्यों ने उनके पास रखे बैग की तलाशी लिया तो उसमें गांजा रखा पाया। पुलिस ने तीनों गांजा तस्करों को थाने लेकर पहुंची और उनके पास से 14 किलो 500 ग्राम गांजा को जप्त किया जिसकी कीमती लगभग 1,00,000 रुपए है। धरसींवा पुलिस ने तीनों गांजा तस्करों के खिलाफ अपराध क्रमांक 463/22 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles