15.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

कलेक्टर की पहल से बदल रही शासकीय कार्यालयों की तस्वीर

राजनांदगांव। जिले में शासकीय कार्यालय की सफाई के लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे मेरा घर, मेरा दफ्तर अभियान से शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन आये हैं। कलेक्टर के आव्हान पर जिले भर में हर माह के पहले शनिवार को शासकीय अधिकारी- कर्मचारी व्यापक पैमाने पर अपने कार्यालय की सफाई कर रहे हैं। आज कलेक्टोरेट में युद्ध स्तर पर सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने फाइल व्यवस्थित कर संधारित किया वहीं अनावश्यक वस्तुओं को नष्ट किया गया। कलेक्टर के निर्देश का असर यह रहा कि सांख्यकीय विभाग में सभी अनावश्यक फाइल व वस्तुओं को हटाया गया। कलेक्टोरेट गार्डन के गार्डन की नियमित सफाई से वहां आने वाले आगंतुकों के लिए स्वच्छ एवं सुविधाजनक माहौल मिला है।

गौरतलब है कि प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक शासकीय कार्यालय की साफ-सफाई की जाएगी। सफाई अभियान अंतर्गत रिकार्ड व्यवस्थित रखना है। आज कलेक्टोरेट सहित जिला पंचायत, नगर निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, आबकारी कार्यालय, जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय, कार्यपालन अभियंता विद्युत, जिला कोषालय, आदिम जाति विभाग, जिला परिवहन कार्यालय, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पंजीयक कार्यालय, पीएमजीएसवाई कार्यालय, वन विभाग कार्यालय, समस्त एसडीएम कार्यालय, जिले भर के सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles