राजनांदगांव, (वेब वार्ता)। चिचोला के कांग्रेस नेता और विधायक प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा के दो दिन से लापता बेटे का शव बुधवार को खातूटोला बैराज में मिला है। बताया गया कि कांग्रेस नेता के सुपुत्र रोशन उर्फ प्रिंस सिन्हा (23 वर्ष) रविवार को घर में बिना किसी को कुछ बताए निकल गया था।
स्वजन दो दिन से रोशन की तलाश में थे। चिचोला पुलिस में परिवार वालों ने रोशन के लापता होने की सूचना दी थी। बुधवार सुबह रोशन का शव खातू टोला बैराज में देखा गया। उसकी पहचान भी कर ली गई। बेटे का शव मिलने की खबर ने स्वजनों को हतप्रभ कर दिया।
चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी उमेश बघेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। कारण तो सामने नहीं आया है, लेकिन कालेज के एक्जाम में फेल होने के कारण रोशन परेशान जरूर था। निरीक्षक बघेल ने कहा कि स्वजनों का बयान लिया जाएगा। तभी कारण सामने आएगा। शव बरामद कर पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण भी पता लग जाएगा।