रायपुर, (वेब वार्ता)। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) शहर में एक सभा को संबोधित करने के बाद ट्रेन से रायपुर के लिए रवाना हुए। यहां उन्होंने स्लीपर कोच में बैठकर यात्रियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी। सोशल मीडिया पर राहुल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से राहुल गांधी तस्वीर पोस्ट की और लिखा- ‘बिलासपुर से रायपुर।’ राहुल को ‘जननायक’ लिखकर संबोधित किया गया है।
बिलासपुर से रायपुर 🚆
जननायक ❤️ pic.twitter.com/KcnuWajQdm
— Congress (@INCIndia) September 25, 2023
राहुल के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेता
बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के परसदा गांव में राज्य सरकार के कार्यक्रम आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होने के बाद गांधी बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य नेता मौजूद रहे।
यात्रा जारी है… 🚆
📍 छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/K2QKa3MieT
— Congress (@INCIndia) September 25, 2023
कांग्रेस का रेल रोको प्रदर्शन
कांग्रेस द्वारा साझा की गई तस्वीरों में गांधी यात्रियों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। ट्रेन शाम पौने छह बजे रायपुर पहुंची। छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने राज्य से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किए जाने के विरोध में इस महीने की शुरुआत में राज्य भर में रेल रोको प्रदर्शन किया था। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया था कि पिछले कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में संचालित कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।