22.1 C
New Delhi
Saturday, December 9, 2023

पुलिस में जुआ खेलते 11 कारोबारी पकड़े गए, दो लाख बरामद

रायपुर, (वेब वार्ता)। रेलवे स्टेशन के पास तेलघानी नाका स्थित ग्रैंड राजपूताना होटल के पीछे एक गैरेज में जुआ खेलते 11 कारोबारियों को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस ने दो लाख नकदी समेत नौ मोबाइल बरामद किए हैं। गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार सभी छोटे कारोबारियों पर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया है।

गंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि होटल ग्रैंड राजपूताना के पीछे स्थित ट्रांसपोर्ट गैरेज में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिस पर एएसपी सिटी लखन पटले, एएसपी क्राइम पितांबर पटेल, सीएसपी कोतवाली योगेश साहू, डीएसपी क्राइम दिनेश सिन्हा ने तत्काल गंज थाना प्रभारी और टीम को छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरे गैरेज की घेराबंदी कर दबिश दी तो जुआ खेल रहे लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस से बचने कई इधर-उधर भागने लगे लेकिन किसी को बाहर नहीं निकलने दिया गया। पुलिस ने 11 जुआरियों के साथ उनके कब्जे से नकदी दो लाख नौ सौ रुपये, नौ मोबाइल, दो बाइक आदि बरामद किया। मामले में आरोपितों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की कार्रवाई की गई।

ये कारोबारी पकड़े गए

जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए कारोबारियों में रामसागरपारा के सुमित राजाराम जैश (32), रोहित मोटवानी (27), मौदहापारा के मनीष पटेल (32), गंजपारा के नितिन राठौर (38), विकास विंग (32), देवेश कुमार(38), शिव टंडन (30), बीएसयूपी कालोनी कबीर नगर के अमन यादव (19), गोगांव, गुढ़ियारी के सोहन लाल कोसले (53), राठौर चौक के शुभम राठौर (27) और रामसागरपारा के किशोर वधवानी (28) शामिल हैं।

इधर मंदिर के सामने दबोचे गए सात जुआरी

इधर सरस्वती नगर क्षेत्र के महंत तालाब स्थित सांई मंदिर के सामने जुआ खेलते सात जुआरियों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा। इन जुआरियों के पास से नगदी 10 हजार 980 रुपये और ताशपत्ती जब्त की गई। गिरफ्तार जुआरियों में कृष्णानगर, कोटा के गणेश दास मानिकपुरी (33), मोतीलाल नगर, कोटा के सुंदर दीप (22), परशुतांडी(26) और रमेश सिन्हा(32), महंत तालाब के पास कोटा निवासी नौशाद (35), जीवन यादव(33) और डूमरतालाब के शिव भट्ट (31) शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles