25.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

चपरासी के पति ने ही किया छात्रा के साथ दुष्‍कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पोटाकेबिन छात्रावास में आधी रात अज्ञात ने किया दुष्‍कर्म

बच्‍चों के लिए शिक्षा के मंदिर पोटाकेबिन में शनिवार की रात अधर्म हो गया, जब पहली कक्षा की छात्रा से किसी अज्ञात आरोपित ने घुसकर दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार एर्राबोर थाना क्षेत्र के एक 500 सीटर आवासीय छात्रावास पोटाकेबिन में पहली कक्षा की छह वर्षीय छात्रा सो रही थी, तब रात करीब 12 बजे अज्ञात आरोपित पोटाकेबिन में घुसा और सोती हुई मासूम को कंधे में उठाकर बरामदे में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। पोटाकेबिन की छात्राओं ने पुलिस को बताया कि रात में पीड़िता की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर वे सभी उठ गई।

छात्राओं ने अधीक्षिका को दी घटना की जानकारी

उन्होंने आरोपित को दूर से भागते हुए देखा, पर अंधेरा होने से कुछ भी साफ दिखाई नहीं दिया। पीड़िता उस समय उन्हें राेते हुए मिली। छात्राओं ने पोटाकेबिन में अधीक्षिका के आवास पहुंचकर उन्हें उठाया और घटना की जानकारी दी। तब पीड़िता ने घटना के बारे में कुछ भी नहीं बताया था।

सोमवार को स्वजन पोटाकेबिन पहुंचे तो उसने दर्द होने की बात बताई। इसके बाद स्वजन उसे डाक्टर के पास ले गए, जहां डाक्टर ने पीड़िता की प्राथिमक जांच की है। जांच में दो दिन की देरी होने से अब इसकी फोरेंसिक जांच भी की जा रही है। डाक्टर की जांच के आधार पर सोमवार की देर शाम अधीक्षिका को लेकर स्वजन ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles