20.1 C
New Delhi
Thursday, March 23, 2023

त्यौहारी भीड़ से न लगे जाम,पुलिस ने जारी किया रूट मैप

रायपुर। दीपावली का बाजार हो और सड़कों पर जाम न लगे कतई संभव नहीं। लेकिन इन्ही मुश्किलों से बचाने पुलिस प्रयासरत्त है। चार जोन में भीड़भाड़ वाले इलाके को चिन्हित किया गया है। जहां पुलिस कर्मियों से लेकर संबंधित विभाग के कर्मचारी भी रहेंगे। पार्किंग स्थल तय है। नियम तोड़ा तो कड़ी कार्रवाई भी होगी। सीसीटीवी कैमरे से लेकर तत्काल दस्ता भी मौजूद रहेगा। कई रास्तों को बंद किया गया है तो कुछ जगहों पर रूट डायवर्ट किए गए हैं।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल द्वारा सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दिए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जेपी बढ़ई एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह के निर्देशन में टीम काम करेगी।
शहर के बाजार क्षेत्रों को चार भागों में बांटा गया-
मालवीय रोड- गोल बाजार क्षेत्र
पंडरी कपड़ा मार्केट बाजार क्षेत्र
तेलीबांधा बाजार क्षेत्र
पुरानी बस्ती बाजार क्षेत्र-
चारों बाजार क्षेत्रों में आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के 50- 50 अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो निरंतर बीट क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्था बनाएंगे। उक्त टीम में बीट अधिकारी, 05-05 यातायात पेट्रोलिंग पार्टी, 02-02 क्रेन पेट्रोलिंग पार्टी, एवं पॉइंट कर्मचारी तैनात रहेंगे जिनके द्वारा बाजार क्षेत्र मे नो पार्किंग में खड़ी होने वाली वाहनों एवं नो व्हीकल जोन में चलने वाले वाहनों पर लगातर कार्यवाही करेंगे साथ ही लगने वाले ठेला खोमचा पर भी कार्यवाही करेंगे।

 निर्धारित पार्किंग स्थल-
शास्त्री बाजार की ओर आने वाले वाहन सीरत मैदान एवं शास्त्री बाजारपार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
कालीबाड़ी की ओर से आने वाले वाहन गांधी मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे.
बूढ़ेश्वर चौक की ओर से आने वाले वाहन सप्रे शाला मैदान बूढ़ा तालाब गार्डन पार्किंग में अपना वाहन पाक करेंगे।
जयस्तंभ चौक की ओर से आने वाले वाहन जवाहर मार्केट पार्किंग व जय स्तंभ चौक मल्टीलेवल पार्किंग में अपना महान पार करेंगे.
पंडरी कपड़ा मार्केट में आने वाले वाहन कपड़ा मार्केट टर्निंग स्थित खाली मैदान एवं छत्तीसगढ़ हार्ट के बाजू सड़क के दोनों ओर निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।
पुरानी बस्ती क्षेत्र के बाजार में आने वाले वाहन हिंदूं हाई स्कूल मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे।
गंज मंडी एवं रामसागर पारा के बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन गंज मंडी मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे।
अग्रसेन चौक एवं चौबे कॉलोनी बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन चालक अपना वाहन भैंसथान मैदान में पार्क करेंगे।
अवंती बाई चौक बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन चालक प्रगति मैदान जिला अस्पताल के पास निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना महान पार्क करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,128FollowersFollow

Latest Articles