22.1 C
New Delhi
Monday, March 20, 2023

बीसीसीएल के दीक्षा महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेले का शुभारंभ

धनबाद, (वेब वार्ता)।  कोयला नगर नेहरू कंपलेक्स में बीसीसीएल के दीक्षा महिला मंडल द्वारा दो दिवसीय आनंद मेंला का  शुभारम्भ   मुख्य अतिथि धनबाद बीजेपी सांसद पी एन सिंह तथा दीक्षा महिला मंडल के अध्यक्ष मिली दत्ता के द्वारा फीता कट कर किया गया। मेले में विशिष्ट अतिथि के तौर पर धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी थी, साथ ही स्मारिका पुस्तक का भी मुख्य अतिथि के द्वारा  विमोचन किया गया है। इस मेले में लगभग 67 स्टॉल लगाया गया  है। मेले से आयोजित लाभ को कल्याणकारी कार्य में लगाया जाएगा।

धनबाद के बीजेपी सांसद पी एन  सिंह ने मीडिया को बताया,  बीसीसीएल के द्वारा दीक्षा महिला मंडल के द्वारा बहुत ही अच्छा तथा महिला सशक्तिकरण को लेकर स्टॉल लगाया गया है । जिसमें विशेष रूप से बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से  महिला समिति  के द्वारा जो समाज में अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा यहां पर स्टॉल संचालित की जा रही है। यहाँ पर सभी स्टॉल काफी सुन्दर और अच्छे तरीके से सजाया गया है। आज के कई क्षेत्रों में महिलाएं काफी आगे बढ़ चुके है। महिला सशक्तिकरण महिलाओं के लिए एक वरदान साबित हो रहे हैं।

बीसीसीएल के दीक्षा महिला मंडल के अध्यक्ष मिली दत्ता ने बताई  कि धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दीक्षा महिला मंडल समिति की ओर से सामाजिक कार्य कर रहे कई समिति के द्वारा यहां पर स्टॉल संचालित की जा रही है। दीक्षा महिला मंडल के द्वारा आनंद मेला का आयोजित करने का निर्णय संपन्न हुआ जिसमें पिछले करोना काल की वजह से संचालित नहीं हो पाई थी । लेकिन इस बार यह आनंद मेला सभी महिलाओं के द्वारा बहुत ही बेहतर और अच्छे तरीके से सुसज्जित की गई है । ताकि महिलाएं अपनी सशक्तिकरण को लेकर समाज में एक नई उड़ान के साथ जिंदगी का सफर शुरुआत कर सकें। यह मेला दो दिवसीय है जिसमें कई स्टॉल हस्तशिल्प खाने-पीने तथा डेंटिंग पेंटिंग आदि का स्टॉल लगाया गया है।

बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा, कोरोना के कारण बहुत दिन के बाद दीक्षा महिला मंडल द्वारा यह आनंद मेला का आयोजन किया गया है। ऐसे में पूरे साल दीक्षा महिला मंडल द्वारा शहर एबं गांव के विभिन्न क्षेत्र में जरूरत मंद लोंगो को मदत किया जाता है।  बहुत ही आकर्षनिय है आंनद मेला। काफी मेहनत से यह मेला का आयोजन किया गया है।

धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने कहा, बीसीसीएल के दीक्षा महिला मंडल द्वारा आनंद मेले में सभी स्टाल काफी आकर्षनिय है। मेले में आने से सभी को आनंद मिलता है। सभी को यहाँ आना चाहिए।

मेले का कार्यक्रम के बीसीसीएल के टेक्निकल डायरेक्टर संजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किए।  दीक्षा महिला मंडल के अंतर्गत विभिन्न एरिया के  कुल 14 समितियां है। कयला भवन के समर्पण महिला समिति, कुसुंडा के संस्कृत महिला समिति, बस्ताकोला के मुस्कान महिला समिति , बरोरा के प्रेरणा महिला समिति सहित कुल 14 महिला समिति ने यंहा स्टाल लगाएं है। इसके अलावा बाहर के भी कई सारे विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाएं गिए है।

इस कार्यक्रम में दीक्षा महिला मंडल समिति के  वाइस प्रेसिडेंट रीना सिंह, वाइस प्रेसीडेंट सुबरना कबले , सेक्रेटरी पूर्णिमा गोएल विशेष रूप से उपस्थित थे।इसके अलावा सदस्य  निभा पांडे, सरिता महापात्रा, स्मिता श्रीवास्तव, नीरू सिन्हा मौजूद थे। मेले के देख रेख में विशेष रूप से चिकित्सक देबदीप्त दत्ता भी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,125FollowersFollow

Latest Articles