28.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

पुरुषोत्तम कौशिक स्मृति समिति का गठन

  •   5 अक्टूबर को पुरुषोत्तम कौशिक स्मृति ग्रंथ का लोकार्पण होगा
  •   हर वर्ष पुरुषोत्तम कौशिक जी की स्मृति में आयोजित किए जाएंगे दो कार्यक्रम
  •  समिति जन्म शताब्दी वर्ष में मधु लिमए एवं मधु दंडवते की याद में महासमुंद में कार्यक्रम आयोजित करेगी

महासमुंद, (वेब वार्ता)। समाजवादी आंदोलन के स्तंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे पुरुषोत्तम कौशिक की स्मृति में स्मृति ग्रंथ निकालने का निर्णय आज महासमुंद में पुरुषोत्तम कौशिक स्मृति समिति की बैठक में लिया गया। कौशिक जी की स्मृतियों से जुड़े संस्मरण 15 अप्रैल 2023 तक  pkaushiksmritisamiti@gmail.com मेल पर भेजे जा सकेंगे। कौशिक जी की स्मृतियों पर आधारित ग्रंथ का विमोचन उनकी पुण्यतिथि 5 अक्टूबर 2023को  रायपुर में विशेष समारोह आयोजित कर किया जाएगा।

पुरुषोत्तम कौशिक स्मृति ग्रंथ संपादक मंडल गठित किया गया। दस सदस्यीय  संपादक मण्डल में मनमोहन अग्रवाल रायपुर, आशीष ठाकुर  रायपुर,  खिलावन चंद्राकर कुरूद, श्रीमती शोभा यादव, कौशल शर्मा रायपुर,  राजेश गनौदवाले रायपुर, अशोक शर्मा महासमुंद, आनंद राम पत्रकारश्री महासमुंद, बंधु राजेश्वर खरे और डॉ सविता चंद्राकर महासमुंद शामिल हैं। उपस्थितजनों ने समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने और कौशिक जी की स्मृतियों को संजोने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ स्कूल के सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई।  अधिवक्ता प्रलय थिटे, मदन देवांगन, रामगुलाम ठाकुर सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन दाऊलाल चंद्राकर, आभार ज्ञापन चंद्रहास चंद्राकर ने किया।

समाजवादी चिंतक, पूर्व विधायक एवं समाजवादी समागम के महामंत्री डॉ सुनीलम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 20फरवरी को रायपुर के वृंदावन हाल में  पुरुषोत्तम कौशिक जी से जुड़े साथियों की बैठक आयोजित की गई थी।जिसमें पुरुषोत्तम कौशिक स्मृति समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से प्रदीप चौबे दुर्ग अध्यक्ष,  उपाध्यक्षगण मनमोहन अग्रवाल रायपुर, दिलीप कौशिक महासमुंद, मनोज दुबे रायपुर महासचिव, दाऊलाल चंद्राकर महासमुंद सचिव, महेंद्र कश्यप रायपुर कोषाध्यक्ष  को चुना गया।

अमृत भोई रायपुर, डॉ धीरेंद्र साव, सनत जैन, गोजू पाल, संतोष जैन, श्रीमती शोभिता पाठक, श्रीमती शोभा यादव, केदार कौशिक, आनंद मिश्रा बिलासपुर, हरीश केडिया बिलासपुर, सतीश दीवान अकलतरा, फजल हुसैन पाशा रायपुर, रामगुलाम ठाकुर, महासमुंद से चंद्रहास चंद्राकर, नुकेश चंद्राकर, मदन देवांगन बागबाहरा, गोपाल चंद्राकर आरंग,  प्रलय थीटे,  आशीष ठाकुर,  खिलावन चंद्राकर कुरूद, कौशल शर्मा रायपुर, राजेश गनौदवाले, अशोक शर्मा महासमुंद, आनंदराम पत्रकारश्री, बंधु राजेश्वर खरे,  डॉ सविता चंद्राकर को शामिल किया गया।

डॉ सुनीलम ने  कहा कि समिति द्वारा हर वर्ष दो कार्यक्रम पुरुषोत्तम कौशिक जी की स्मृति में करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें एक कार्यक्रम रायपुर में तथा एक कार्यक्रम महासमुंद में किया जाएगा। डॉ सुनीलम ने बताया कि पुरुषोत्तम कौशिक जी से जुड़े साथियों के संस्मरण, मध्यप्रदेश विधानसभा में 1972 – 77 के कार्यकाल तथा संसद की कार्यवाही के दौरान उठाए गए मुद्दों के साथ-साथ समाजवादी विचार की पार्टियों के प्रमुख नेताओं से संदेश एवं लेख एकत्र किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मृति ग्रंथ के प्रकाशन का उद्देश्य पुरुषोत्तम कौशिक जी के समाजवादी आंदोलन, किसान आंदोलन, छत्तीसगढ़ के गठन एवं जनप्रतिनिधि के तौर पर विधानसभा और संसद का सदस्य रहते हुए जनता के सवालों को प्रखरता से उठाकर उन्हें हल कराने की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने के लिए किया जा रहा है।

डॉ सुनीलम ने कहा कि आज के दौर में जब राजनीति में विश्वास का संकट है, तब पुरुषोत्तम कौशिक जैसे समाजवादी दृष्टि से जीवन बिताने वाले इमानदार, संघर्षशील नेता के व्यक्तित्व और कृतित्व को आम जन तक पहुंचाने की जरूरत है ताकि आम नागरिक को यह विश्वास हो सके कि साधारण गांव का किसान भी पढ़ लिखकर बिना परिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि और विरासत के अपने संघर्ष और विचार की दम पर राजनीति में ऊंचाइयों को छू सकता है तथा समाज का अगुआ बनकर प्रेरणा दे सकता है। बैठक में प्रमुख रूप से सेवनलाल चंद्राकर, चमनलाल चंद्राकर, भूपेंद्र शर्मा, मेनका चंद्राकर, नंदकुमार, तुलसीराम, नारायण गुरूजी, नरेंद्र चंद्राकर, रामानन्द, अरुण साहू, मगन, किशोर चंद्राकर, शंकर लाल, मुन्ना फलवाला, विश्वनाथ कौशिक, हीरालाल, जगदीश यादव, कपिल साहू, धनजंय उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।डॉ सुनीलम एवं उपस्थित साथियों के द्वारा कौशिक जी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles