रायपुर, (वेब वार्ता)। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि महादेव ऐप (Mahadev App) से जुड़ा एक व्यक्ति छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करीबी है।
भूपेश बघेल को गेमिंग ऐप पसंद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ से बेहद प्यार है और जब उन्होंने महादेव ऐप के बारे में सुना कि भिलाई का एक युवक दुबई में अपनी शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है तो उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ। महादेव ऐप का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल को गेमिंग ऐप क्यों पसंद हैं कि वे पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में भी कैंडी क्रश खेलते हैं। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हिना खान को अलग-अलग तारीखों पर पूछताछ के लिए तलब किया है।