बिलासपुर, (वेब वार्ता)। अपनी पोती के साथ नदी में नहाने गई महिला के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घर का ताला तोड़कर चोरों ने कमरे में रखें सोने व चांदी को लेकर भाग निकले है। महिला ने मामले की शिकायत थाने में की गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जूर्म दर्ज कर तलाश में पुलिस जुट गई है।
मामला कोटा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मोहंदी का है। जहां बुधवार की सुबह गृहणी लच्छन बाई सतनामी करीब 10 बजे अपने पोती के साथ नहाने के लिए गांव के ही नदी में हुई थी। वहीं उनके पति गोरेलाल सुबह से काम के सिलसिले में बिलासपुर शहर पहुंचे हुए थे। घर में मौजूद उनके अन्य बच्चे स्कूल जाने के लिए निकल गए थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने सूने मकान देख चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब एक घंटे बाद नदी से नहाकर महिला घर लौटी तो उन्होंने देखा की उनके घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है।
इस बीच वे दरवाजा खोलकर वे अंदर घुसी को कमरे में अस्त-व्यस्त पड़े सामान को देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि चोरों ने आलमारी में रखें सोने की लाकेट व मोती, बिछिया, चांदी का लच्छा व पायल और सहित 35 हजार रुपये चोरी कर लिया है। महिला ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। इसके बाद तत्काल उन्होंने कोटा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।