बिलासपुर, (वेब वार्ता)। शहर के भीड़-भाड़ क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को ताेरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 12 मोटरसाइकिल जब्त की है। सभी आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
बीते कुछ दिनों से जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटना लगातार हो रही थी। पीड़ित पुलिस थानों में अपराध दर्ज करवाने पहुंच रहे थे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जिले में हो रही मोटरसाइकिल चोरी पर अंकुश लगाने व धरपकड़ करने निर्देश दिए थे। इसके बाद सभी थाना क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में तोरवा पुलिस भी चोर की तलाश में जुटी थी।
इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि शंकर नगर ओवर ब्रिज के नीचे नाबालिग चोरी की मोटरसाइकिल रखा है। सूचना पर पुलिस की टीम दबिश देकर संदेही नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। तब नाबालिग अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल चोरी करने की जानकारी दी। उसने तोरवा के पंप हाउस के पास मोटरसाइकिल को छुपाकर रखा था। जिसे पुलिस ने टरसाइकिल जब्त की।
वारदात में शामिल अन्य आरोपित की तलाश में जुट गई। इसके बाद घटना में शामिल आरोपित राहुल ठाकुर (20) निवासी हेमूनगर थाना तोरवा, मोहम्मद सलीम (22) निवासी गणेशनगर चुचुहियापारा सिरगिट्टी, निखिल यादव उर्फ सूरज (25) निवासी पम्प हाउस तोरवा, निसार अलीर (27) निवासी गणेश नगर चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टी, मुकुल यादव उर्फ अक्कू (23) निवासी पम्प हाउस तोरवा को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सभी आरोपित ने बताया कि सब्जी बाजार, रेलवे स्टेशन, अस्पताल व अन्य भीड़भाड़ इलाके में खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी करते थे। फिर ग्राहक किसी सुनसान जगह पर छुपा देते थे। इसके बाद ग्राहक की तलाश कर औने-पौने दाम पर बेच देते थे। ताकि दिनभर उनका जेब खर्चा चलता रहे।