20.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

एक ओर कार्रवाई, दूसरी ओर खुलेआम फुटपाथ पर हो रहा कब्जा

बिलासपुर, (वेब वार्ता)। शहर की सड़कों व फुटपाथ को कब्जामुक्त कराने का नगर निगम अभियान चला रहा है। वहीं दूसरी ओर दुकानदार बेखौफ फुटपाथ पर कब्जा कर रहे हैं। इस ओर निगम प्रबंधन जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है। साफ है कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। ऐसा ही मामला शहर के गौरवपथ की सड़क में देखने को मिल रहा है।

यहां के फुटपाथ पर जगह-जगह पर कब्जा कर लिया गया है, जिससे पैदल चलने वाले इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता बीते छह महीने से सड़क और उसके फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने का काम कर रहा है। वहीं सड़क व फुटपाथ से एक बार अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के बाद दोबारा उस सड़क पर नहीं जा रहे हैं। ऐसे में फिर से कब्जा करने वाले अपना ठेला, गुमटी लगाकर और स्थायी दुकानदार अपने सामानों को सड़क व फुटपाथ में रखकर कब्जा कर ले रहे हैं।

मौजूदा स्थिति में महाराणा प्रताप चौक से मंगला चौक तक जाने वाले गौरवपथ में कुछ ऐसा ही हो रहा है। आलम यह है कि एक स्थायी दुकानदार ने फुटपाथ के एक लंबे हिस्से पर ही कब्जा कर रखा है, जो बेखौफ पानी की टंकियों को रखकर कब्जा जमाए हुए हैं। इसी तरह इस सड़क के फुटपाथ पर ठेले व गुमटी वालों का भी कब्जा हो गया है। बाक्स- पैदल चलने वाले व रहवासी परेशान फुटपाथ पर कब्जे की वजह से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है।

सड़कों पर भारी वाहनों के साथ ही दोहियाव चारपहिया वाहन रफ्तार से चलते रहते हैं। ऐसे में पैदल चलने वालों के लिए सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं रहता। यही वजह है कि उनके लिए शहर की सभी प्रमुख सड़कों के दोनों ओर फुटपाथ बनाए गए हैं। इससे राहगीर बिना किसी खतरे के आवाजाही कर सकते हैं। स्थानीय रहवासियों को भी इससे सहुलियत होती है। लेकिन, ठेले-गुमटियां लगाने वाले और दुकानदार इन पर कब्जा कर लेते हैं। इससे वहां से गुजरना और फुटपाथ का उपयोग कर पाना संभव नहीं होता। गौरवपथ में भी इसी तरह की समस्या फिर आ गई है। इससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles