बिलासपुर, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के पावर हाउस के रूप में छत्तीसगढ़ की ताकत कई गुना बढ़ी है। देश में छग को एक नई पहचान मिली है। बीते नौ वर्ष के दौरान केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास और प्रगति में कोई कसर नहीं छोड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ के कोड़ातराई में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई मिल रही है। इससे छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधा तो मिल रही है, साथ-साथ रोजगार और आय के नए अवसर भी खुल रहे हैं। उर्जा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की सहभागिता की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के पावर हब के रूप में छत्तीसगढ़ की ताकत कई गुना बढ़ती जा रही है। प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर छत्तीसगढ़ की समृद्धि तो बढ़ रही है साथ यहां के लोगों को सुविधा और साधन भी मिल रहे हैं। केंद्र सरकार इस दिशा में सतत प्रयासरत है।
उर्जा हब की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि माइंस इलाके में 27 किलोमीटर मेरी गो राउंड तर्ज पर रेल लाइन बिछाई जा रही है इससे देश के अन्य हिस्सो में जरुरत और मांग के अनुसार कोयले की आपूर्ति में कम समय लगेगा और लागत भी कम आएगी। कम कीमत पर ज्यादा से ज्यादा बिजली बाीने के लिए पावर प्लांट की स्थापना की भी जा रही है। आज छग में केंद्र सरकार द्वारा हर क्षेत्र में बड़ी योजनाएं पूरी की जा रही है। नई नई बडी योजनाओं की नींव रखी जा रही है। हाल के महीने में विकास परियोजनाओं की आधारशीला रखने के लिए रायपुर आया था। रायपुर से धनबाद इकानामिक कारीडोर परियाेजना के शिलान्यास का अवसर मिला। आने वाले दिनों में इसका प्रभावी असर भी दिखाई देगा। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ की औद्योगिक विकास को इससे नई ऊंचाई मिलेगी।
विकास के भारतीय माडल को दुनिया देख रही
पीएम मोदी ने जी 20 का जिक्र करते हुए कहा कि सम्मेलन के दौरान बड़े बड़े राष्ट्राध्यक्ष व शासनध्यक्षों ने हिस्सा लिया है। दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं भारत की सफलता को आत्मसात कर रही है। सीखने का प्रयास कर रही है। विकास के भारतीय माडल को दुनिया देख रही है। हम आधुनिक विकास के तेज रफ्तार के साथ विकास के माडल को भी आगे रखकर काम कर रहे हैं। विकास में देश के हर राज्य को हर इलाके को बराबर प्राथमिकता मिल रही है।
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि हमें मिलकर देश को आगे बढ़ना है। यह काम हम बखूबी कर रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों के विकास को केंद्र सरकार पूरी रफ्तार के साथ गति दे रही है। देश को उर्जा तभी मिलेगी जब उसके पावर हाउस अपनी पूरी ताकत के साथ काम करेगा। इसी सोच के साथ बीते नौ वर्ष में हमने छत्तीसगढ के विकास के लिए काम किया है। आज हमें यहां दिख रहा है।
देश को विकसित बनाने किया आह्वान
पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल के अगले 25 वषो में देश को विकसित बनाना है। देश की उर्जा जरुरतों को पूरा करना और पर्यावरण की चिंता भी करनी है। बंद पड़ी खदान को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया गया है। कोरबा क्षेत्र में भी इको पार्क बनाया जा रहा है। खदानों से निकलने वाले पानी का उपयोग सिंचाई के रुप में किया जा रहा है। हमारा संकल्प भी है,जल, जंगल, जमीन की हिफाजत करना और इससे खुशहाली के नए रास्ते भी खोलेंगे। इस वर्ष दुनिया मिलेट वर्ष मना रही है। हमारा श्रीअन्न की दुनिया में मांग भी बढ़ी है। इससे अनुसूचित जनजाति वर्ग के भाइयों व बहनों को पहचान भी मिली है।