नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। आम आदमी पार्टी (आप) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) के लिए शुक्रवार को अपने 37 स्टार प्रचारकों (star campaigners) की लिस्ट जारी की है। जो पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। इस लिस्ट में राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का नाम भी शामिल है। दोनों नेता शराब घोटाले में जेल में बंद है। ऐसे में इन दोनों नेताओं का नाम लिस्ट में आना हैरानी की बात है।
वहीं, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे ऊपर आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम है। जबकि, दूसरे नंबर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और तीसरे नंबर पर सीएम मनीष सिसोदिया का नाम शामिल है। वहीं, चौथे नंबर पर संजय सिंह का नाम शामिल है।
AAP releases a list of 37 Star Campaigners’ for the Chhattisgarh Election
Delhi CM & AAP National convenor Arvind Kejriwal, Punjab CM Bhagwant Mann, AAP MP Sanjay Singh, party leader Manish Sisodia and other leaders have been named as star campaigners. pic.twitter.com/gwhri3WFcj
— ANI (@ANI) October 20, 2023
राघव चड्ढा, हरभजन सिंह को भी प्रचार की जिम्मेदारी
लिस्ट में मंत्री गोपाल राय, सांसद राघव चड्ढा, हरभजन सिंह, पंकज गुप्ता का भी नाम शामिल है। इसके अलावा पार्टी ने आतिशी सिंह, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, राजकुमार आनंद, अमन अरोड़ा, अनमोल गगन मान, लालजीत सिंह भुल्लर, चेतन सिंह जोरमाजरा, ब्रह्मशंकर जिम्पा, हरपाल सिंह चीमा, हरजोत सिंह बैंस, डॉ. बलवीर सिंह, बलकार सिंह, दिलीप पांडेय, राखी बिड़ला, कुलदीप कुमार, संजीव झा, गैरी बंडिग, हरदीप मुंडिया, अमोलक सिंह, अमृतपाल सुखानंद, चेतर वासवा, कोमल हुपेंदी, सुरज उपाध्याय, गोपाल साहू, उत्तम जायसवाल, दुर्गा झा, रविंद्र ठाकुर को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है।
आप के 33 उम्मीदवारों की घोषणा, 7 और 17 नवंबर को मतदान
पार्टी ने 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 33 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें पहली सूची में 10, दूसरी में 12 और तीसरी सूची में 11 नाम घोषित किए गए। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि नतीजे 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना के साथ घोषित किए जाएंगे।