27.1 C
New Delhi
Saturday, June 3, 2023

विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बीजापुर
कार्यालय कलेक्टोरेट में विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिला अस्पताल बीजापुर को प्राप्त एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त एम्बुलेंस भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा मरीजों को समय पर बेहतर उपचार प्रदान करने हेतु जिला अस्पताल बीजापुर को प्रदान किया गया है। इस दौरान श्री नरवेद सिंह जिला संगठक भारतीय रेडक्रास सोसायटी उपस्थित थे।

विधायक ने बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री किचन सेट व हाईजीन किट का वितरण किया
 आवापल्ली प्रवास के दारौन विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने उसूर ब्लाक के बाढ़ पीड़ीत परिवारों को किचन सेट एवं हाईजीन किट वितरण किया रेडक्रास सोसायटी द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए उक्त सामग्री राज्य कार्यालय से प्राप्त हुई है। विधायक श्री मंडावी ने बाढ़ पीड़ितों से आत्मीय भेंट करते हुए कुशलक्षेम पूछा और किसी भी तरह की समस्या होने पर अवगत कराने को कहा ताकि उनके समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि साहू, एसडीएम उसूर श्री मनोज बंजारे सहित जिला व जनपद स्तर के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी.कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles