वेबवार्ता: कुशीनगर 25 अगस्त ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आगामी 17 सितंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा कुशीनगर द्वारा एक हजार यूनिट रक्तदान किया जाएगा।
यह बातें भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री और युवा मोर्चा के प्रभारी सन्तोष दत्त राय ने कसया स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा विभिन्न जनोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें युवा मोर्चा द्वारा एक हजार यूनिट रक्तदान करना है। जिसके लिए युवा मोर्चा के पदाधिकारी अलग से बैठक कर कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर रक्तदाताओं की सूची तैयार कर लें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे तत्परता से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला उपाध्यक्ष सत्यम शुक्ला को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है तथा सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दिया गया है।
बैठक का संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री शैलेन्द्र तिवारी ने किया।इस अवसर परज़िला महामंत्री आकाश सिंह ज़िला मंत्री अनूप तिवारी ,अंकित मद्धेशिया, सचिन पाठक, मीडिया प्रभारी वरुण राय,सोशल मीडिया प्रभारी जयकिशन यदुवंश आदि मौजूद रहे।