वेबवार्ता: कुशीनगर 17 अगस्त (ममता तिवारी) ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में अग्रणी बैंक प्रबंधक सुनील त्यागी द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 17.08. 2022 की सेंट आर सेटी कुशीनगर द्वारा 33 महिलाओं का 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का समापन आर एन यादव निदेशक आर सेठी कुशीनगर, जयप्रकाश प्रजापति, आर सेटी फैकल्टी, बैरिस्टर सिंह एफ एल सी सी , मो0 यासिर के द्वारा किया गया।
एल डी एम ने प्रशिक्षार्थी को ब्यूटी पार्लर के महत्व को बताते हुए बताया कि आज कल हर कोई सुंदर दिखना चाहता है गांव से लेकर शहर तक हर जगह इसकी जरूरत हो गयी है । ब्यूटी पार्लर में केमिकल का इस्तेमाल भी होता है इससे बचने के भी लिए बताया गया।निदेशक आर सेटी ने सभी प्रशिक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य कामना करते हुये प्रशिक्षण का समापन कराया।
इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों – वन्दना, नेहा, पुष्पा, रितिका, शोभा, पद्मावती, अंबे पांडेय, भानमती, प्रिया, शिल्पा आदि मौजूद रहे।