23.1 C
New Delhi
Wednesday, March 29, 2023

CM केजरीवाल का बड़ा आरोप- दिल्ली सरकार को गिराना चाहती है BJP, हमारे 40 विधायकों को दिया गया ऑफर

वेबवार्ता: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के 40 विधायकों को तोड़ने के लिए 800 करोड़ रुपये तैयार रखे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ ही नहीं है।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दावा किया कि बीजेपी दिल्ली सरकार (Delhi Govt) गिराने की साजिश रच रही है। सीएम केजरीवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जो पैसा बीजेपी विधायक को खरीदने के लिए रखे हुए वो कहां से आया। क्या वो पैसा जीएसटी का है, क्या वो पैसा पीएम केयर फंड का है।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और AAP के अन्य विधायक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। यहां पहुंचकर सीएम केजरीवाल ने कहा मैं भाग्यशाली हूं मेरे पास मनीष सिसोदिया जैसा ईमानदार व्यक्ति है। बीजेपी वालों ने मनीष सिसोदिया को सीएम बनने का ऑफर दिया था। लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। इसके बाद बीजेपी ने हमारे विधायकों को भी तोड़ने की कोशिश की। हमारे विधायक को 20-20 करोड़ रूपये का ऑफर दिया गया है। ये लोग हमारी सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वालों को ये भी पता नहीं है असर में घोटाला कितने का है, है भी या नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ। ये सब ऑपरेशन लोटस हो रहा है। आप सरकार को गिराने के लिए 40 विधायकों को ऑफर दिया गया है। हमारे विधायकों को 20-20 करोड़ रूपये का ऑफर दिया गया है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी का एक भी विधायक इनके लालच में नहीं आया। हम सब कट्टर ईमानदार लोग हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उन्होंने एक कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,130FollowersFollow

Latest Articles