31.1 C
New Delhi
Saturday, June 3, 2023

इन वादों के साथ हिमाचल के रण में उतरी AAP, सिसोदिया बोले- केजरीवाल का सिपाही हूं…डरूंगा नहीं

वेबवार्ता: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election) की बिसात बिछ चुकी है। आम आदमी पार्टी (AAP) भाजपा (BJP) पर लगातार हमलावर है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) बुधवार को मंडी पहुंचे।

यहां (Manish Sisodia) उन्होंने जनता से कई वादे किए। जिसमें युवाओं के लिए रोजगार, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा, भ्रष्टाचार मुक्त हिमाचल, व्यापारियों, पर्यटन, पंचायतों, बागबानों और किसानों के लिए गारंटी की घोषणा की। इससे पहले आम आदमी पार्टी हिमाचल में शिक्षा, स्वास्थ्य और शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ की सम्मान राशि और 1-1 हजार रूपये की ‘स्त्री सम्मान राशि’ का ऐलान कर चुकी है।

मंडी में आयोजित कार्यक्रम में सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि आम आदमी के बच्चों को अनपढ़ रखा जाए। सरकारी स्कूलों में केवल मामूली पढ़ाई दी जाए ताकि प्राइवेट स्कूलों को फायदा हो। भाजपा को सरकारी स्कूल सिस्टम के प्रति उदासीन व्यवहार को लेकर शर्म आनी चाहिए। सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल की जयराम ठाकुर सरकार को भी शर्म आनी चाहिए, जो अपने एक विधायक के रिश्तेदार की मल्टी-लेवल पार्किंग के लिए सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरा रही है।

सिसोदिया ने कहा कि जैसे-जैसे हिमाचल में आम आदमी पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है, भाजपा का पेट दर्द बढ़ रहा है। आम आदमी पार्टी के मजबूत होने से जयराम ठाकुर के साथ ही केंद्र सरकार की धुकधुकी बढ़ गई है। इसी डर से मेरे खिलाफ सीबीआई की रेड करवाई गई। लेकिन सीबीआई वालों को 1 पैसे की बेईमानी का सबूत नहीं मिला। सिसोदिया ने दावा किया कि सीबीआई पर दबाव बनाया जा रहा है कि मुझे किसी भी तरह से गिरफ्तार करे।

सिसोदिया ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल का सिपाही हूं…डरूंगा नहीं। जेल में डाल दो तब भी बच्चों के लिए स्कूल बनते रहेंगे। लोगों के लिए शानदार अस्पताल बनते रहेंगे। भाजपा केजरीवाल के कामों से इतना डर गई है कि ईडी-सीबीआई के दम पर चुनाव लड़ रही है। अब आपको उन वादों के बारे में बताते हैं जो मनीष सिसोदिया ने हिमाचल की जनता से किए हैं…

रोजगार गारंटी

  • हर बेरोजगार को रोजगार
  • नौकरी ना मिलने तक 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता
  • 6 लाख सरकारी नौकरियां
  • पेपर लीक के खिलाफ कानून और सजा का प्रावधान

भ्रष्टाचार मुक्त हिमाचल की गारंटी

  • दिल्ली की तरह हिमाचल में भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा
  • सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए जाने की जरूरत नहीं

पंचायत गारंटी

  • हर ग्राम पंचायत को विकास कार्यों के लिए सालाना 10 लाख रुपये की ग्रांट
  • पंचायत के प्रधान को हर महीने 10 हजार मानदेय

तीर्थ यात्रा गारंटी

  • दिल्ली की तरह हिमाचल के सभी बुजुर्गों को पसंद के तीर्थ स्थान की मुफ्त यात्रा

व्यापारियों एवं पर्यटन क्षेत्र के लिए गारंटी

  • व्यापारियों के लिए भय का वातावरण खत्म किया जाएगा
  • व्यापारियों को मान सम्मान दिया जाएगा
  • व्यापारियों को रेड राज और भ्रष्टाचार से मुक्ति
  • वैट एमनेस्टी स्कीम लाई जाएगी, 6 महीने में वैट रिफंड
  • हर एक क्षेत्र के व्यापारी को प्रतिनिधित्व देकर सलाहकार बोर्ड बनेगा
  • व्यापारियों को सरकार में भागीदारी
  • टूरिज्म इंडस्ट्री के के लिए सिंगल-विंडो सिस्टम

बागबानों और किसानों के लिए गारंटी

  • बागबानों और किसानों को उचित समर्थन मूल्य
  • कीटनाशक दवाएं, खाद और बीज की सस्ते दामों में उपलब्धता
  • उत्पाद के भंडारण, प्रॉसेसिंग और बिक्री के लिए मंडी, कोल्ड स्टोरेज और फूड प्रॉसेसिंग यूनिट का निर्माण
  • सेब की पैकिंग के लिए सस्ती पेटी और ट्रे का घरेलू उत्पादन
  • किसानों के उत्पाद के लिए कोल्ड स्टोरेज और मंडी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles